बरेली-मुरादाबाद MLC सीट: कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, मोबाइल-माचिस पर पाबंदी, जानें कब आएगा नतीजा…

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) सीट की मतगणना में 76 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही 20 मतगणना कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है. इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. मगर, रिजल्ट आने में 16 घंटे से अधिक का समय लगेगा. क्योंकि, पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ है.

By Prabhat Khabar | February 1, 2023 8:46 PM

Bareilly: उत्तर प्रदेश की 5 स्नातक (एमएलसी) सीट की मतगणना 2 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसमें बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) सीट की मतगणना रामपुर रोड पर परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस के गोदाम नंबर 4 पर होगी. इस दौरान मतगणना स्थल पर मोबाइल, माचिस, सिगरेट, गुटखा, और तंबाकू आदि पर पाबंदी रहेगी. लेकिन, एजेंट को पेन और कागज ले जाने की छूट होगी.

बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर 30 जनवरी को 53.79 फीसद यानी 92687 स्नातक मतदाताओं ने वोट डाले थे. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. एक टेबल पर चार मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना कर्मचारियों को बुधवार को संजय कम्युनिटी हॉल में ट्रेनिंग दी गई.

मतगणना में 76 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही 20 मतगणना कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है. इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. मगर, रिजल्ट आने में 16 घंटे से अधिक का समय लगेगा. क्योंकि, पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ है. बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर 10 कैंडिडेट मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है. हालांकि, चुनावी विश्लेषक भाजपा की लंबे अंतर से जीत बता रहे हैं.

Also Read: Live Suicide: सूदखोर कर रहे परेशान, जीना नहीं चाहता…और कारोबारी ने फेसबुक लाइव में खुद को मार ली गोली…
भाजपा प्रत्याशी की हैट्रिक तय

भाजपा प्रत्याशी डॉ.जयपाल सिंह की जीत तय बताई जा रही है. भाजपा प्रत्याशी को 50,000 से 65,000 के बीच वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वह दो बार पहले भी चुनाव जीत चुके हैं. मगर, अब उनकी हैट्रिक होने की उम्मीद है.

सपा प्रत्याशी ने मजबूती से लड़ा चुनाव

बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा है. हालांकि, सपा प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव ने काफी मेहनत की. मगर, उनको संगठन और नेताओं का साथ नहीं मिला. चुनावी विश्लेषक सपा प्रत्याशी को 15 से 25 हजार के बीच वोट मिलना मान रहे हैं. बरेली में फरीदपुर, बहेड़ी, शहर और नवाबगंज विधानसभाओं में सपा मजबूत लड़ी. लेकिन, अन्य विधानसभाओं में पोलिंग एजेंट तक नहीं थे.

शराब की दुकान रहेंगी बंद

एमएलसी चुनाव के चलते शराब की दुकान 2 फरवरी को काउंटिंग के दौरान बंद रहेंगी. काउंटिंग के बाद ही सभी 9 जिलों की शराब दुकान खुलेंगी.

सपा को मिले थे 15 हजार वोट

वर्ष 2017 में सपा ने एमएलसी चुनाव में रेनू मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था. उनको 15090 मत मिले थे, जबकि भाजपा के डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त को 39063 मत मिले. उन्होंने 23973 वोटों से सपा उम्मीदवार को हराया था.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version