पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, दो डबल डेकर बसों की टक्कर में 8 यात्रियों की मौत, कई घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार यानी आज सुबह बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास एक खड़ी बस में तेज रफ़्तार डबल डेकर बस ने टक्कर मर दी. इस हादसे में 8 यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि, 12 से अधिक यात्री घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2022 9:14 AM

Barabanki News: बाराबंकी जिले से सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जिले से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार यानी आज सुबह लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास एक खड़ी बस में तेज रफ़्तार डबल डेकर बस ने टक्कर मर दी. इस हादसे में दोनों बसों के 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि, 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

खड़ी बस में टक्कर मारने से हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस लोनीकटरा थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास पहले से ही एक डबल डेकर बस खड़ी थी, तभी सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस ने यहां खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बसों के कुल 8 यात्रियों की मौत हो गई.

हादसे में 8 की मौत, 35 से अधिक घायल

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल, हादसे में 12 से अधिर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

सड़क हादसे की घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.