अलीगढ़, लखनऊ, कोलकाता, पटना में आज AMU के B.Tech., B. Arch.,B.A.L.Lb., B.Ed. का एंट्रेंस एग्जाम

एएमयू के परीक्षा नियंत्रक डा. मुजीबुल्लाह जुबैरी ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच कोलकाता, लखनऊ और पटना केंद्रों सहित अलीगढ़ में आयोजित की जाएगी, इस प्रवेश परीक्षा के लिए 9711 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है.

By Prabhat Khabar | July 31, 2022 11:13 AM

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.टेक, बी.आर्क, बीए एलएलबी, बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज अलीगढ़, लखनऊ, कोलकाता, पटना में आयोजित होगी, जिसमें 9711 अभ्यर्थी भाग लेंगे. एएमयू में प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

9711 अभ्यर्थी देंगे एएमयू एंट्रेंस एग्जाम

एएमयू के परीक्षा नियंत्रक डा. मुजीबुल्लाह जुबैरी ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच कोलकाता, लखनऊ और पटना केंद्रों सहित अलीगढ़ में आयोजित की जाएगी, इस प्रवेश परीक्षा के लिए 9711 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. इंजीरियरिंग प्रवेश परीक्षा में अलीगढ़ में एएमयू के 11 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 5173 छात्रों और 1294 छात्राओं सहित 6467 परीक्षार्थी भाग लेंगे. बीएएलएलबी और बी.एड पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा एएमयू में 14 स्थानों और कोलकाता और कोझीकोड के विभिन्न केंद्रों पर शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

बीएएलएलबी, बी.एड के लिए एग्जाम

बीएएलएलबी पाठ्यक्रम के लिए 4202 आवेदकों में से 3665 उम्मीदवार अलीगढ़ के केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि 3812 उम्मीदवारों ने बी.एड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है. उनमें से 2733 उम्मीदवार अलीगढ़ केंद्र प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें 1053 छात्र और 1680 छात्राएं हैं.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version