UP News: अमरोहा में जहरीला चारा खाने से 60 गायों की मौत, सीएम योगी ने जांच के दिए आदेश

Uttar Pradesh News: घटना पर सीएम योगी ने कहा कि बीमार गौवंश के इलाज के लिए चिकित्सकीय दल को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने यह भी कहा है कि इस कृत्य में लिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

By Prabhat Khabar | August 5, 2022 8:56 AM

Uttar Pradesh News: अमरोहा में दर्जनों गायों की मौत (Amroha Cow Death Case) के मामले में हड़कंप मच गया है. इस मामले को राज्य सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने खुद पूरे मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यलय की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया कि अमरोहा में हुई गौवंशों की मृत्यु की खबरों का संज्ञान लेते हुए पशुधन मंत्री को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव, डायरेक्टर पशुधन व मुरादाबाद कमिश्नर को पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने हेतु निर्देशित किया है.

इस घटना पर सीएम योगी ने कहा कि बीमार गौवंश के इलाज के लिए चिकित्सकीय दल को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने यह भी कहा है कि इस कृत्य में लिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.मिल रही जानकारी के मुताबिक, हसनपुर के सांथलपुर गांव के गोशाला में जहरीला चारा खाने से 60 गोवंश की मौत का दावा किया जा रहा है. मौत का मामला जैसे ही सामने आया, प्रशासन हरकत में आ गया. डीएम ने विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर को तत्काल निलंबित कर दिया है. इस मामले में चारा बेचने वाले ताहिर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

Also Read: UP: अखिलेश यादव ने नगर निगम चुनाव में जीत को नवरत्नों को सौंपा जिम्मा, जानें किस-किस को मिली जिम्मेदारी

गौशाला में चारा खाने वाले अन्य गायों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.वेटनरी डॉक्टर मौके पर पहुंचे हैं और इलाज चल रह है। वहीं, पूरे मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि अमरोहा के सांथलपुर की गोशाला में कुल 188 पशु हैं. बुधवार को गोशाला में काम करने वाले श्रमिकों ने चारे को काटकर खिलाने के बाद गुरुवार सुबह से पशु बीमार होने शुरू हो गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते एक के बाद एक करके 60 पशुओं की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

Next Article

Exit mobile version