Good News: 50 करोड़ की लागत से अलीगढ़ के एटा चुंगी चौराहे पर बनेगा पुल, जानें क्या होगा आमजन को फायदा?

अलीगढ़ के चार चौराहों में से प्रमुख एटा चुंगी चौराहे पर जल्दी ही पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने एटा चुंगी चौराहे पर दो लेन सड़क वाले पुल के निर्माण की मंजूरी दी है. अलीगढ़ के कोल विधायक अनिल पाराशर व कमिश्नर गौरव दयाल में एटा चुंगी चौराहे पर पुल बनाने के प्रयास शुरू किए थे

By Prabhat Khabar | August 3, 2022 7:06 PM

Aligarh News: अलीगढ़ शहर से एटा की ओर जाने वाली रोड़ पर एटा चुंगी चौराहा जल्दी ही जाम से मुक्त हो जाएगा. एटा चुंगी चौराहे पर पुल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है. सेतु निगम को जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

एटा चुंगी चौराहे पर बनेगा पुल

अलीगढ़ के चार चौराहों में से प्रमुख एटा चुंगी चौराहे पर जल्दी ही पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने एटा चुंगी चौराहे पर दो लेन सड़क वाले पुल के निर्माण की मंजूरी दे दी है. अलीगढ़ के कोल विधायक अनिल पाराशर व कमिश्नर गौरव दयाल में एटा चुंगी चौराहे पर पुल बनाने के प्रयास शुरू किए थे, जो कामयाब होते दिख रहे हैं. एटा चुंगी चौराहे पर पुल 50 करोड़ के लगभग खर्चे से बनाया जाएगा. पुल 600 मीटर लंबा होगा, 300 मीटर नौरंगाबाद की तरफ होगा, तो 300 मीटर धनीपुर मंडी की तरफ होगा.

डीपीआर तैयार करने के निर्देश

अलीगढ़ के कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि शासन से एटा चुंगी के पुल निर्माण को स्वीकृति मिलने के बाद सेतु निगम को डीपीआर बनाकर शासन में भेजने निर्देश दिए गए हैं. इस पुल के निर्माण से शहर के लोगों को काफी फायदे होंगे. एटा चुंगी चौराहे पर एटा से आने वाले, अलीगढ़ शहर से बाहर की ओर जाने वाले, क्वार्सी चौराहे से शहर में आने वाले और आगरा रोड से शहर में आने वाले वाहनों का जाम लग जाता है. जाम से जनता को परेशानी होती है, जिसके कारण एटा चुंगी चौराहे पर पुल बनाने की मांग समय-समय पर उठती रही थी. एटा चुंगी पर पुल बनने पर जाम से मुक्ति मिलेगी.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version