सोनिया गांधी के गढ़ से अखिलेश की हुंकार, ‘विधानसभा चुनाव में बढ़ाएं साइकिल की रफ्तार’

UP Election 2022: सपा अध्यक्ष ने इस दौरान योगी सरकार पर जमकर हमला किया. अखिलेश यादव ने कहा कि लोग ऑक्सीजन के लिए सड़कों पर दौड़ते और भागते रहे और आज सरकार झूठ बोल रही है

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 1:34 PM

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विजयी रथ यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया. अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार झूठ और जुमलों के सहारे टिकी है. सपा सुप्रीमो ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में साइकिल की रफ्तार को बढ़ाइए.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ से हुंकार भरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब रायबरेली में एम्स बनाने की बात आई, तो हमने कहा जहां जमीन चाहिए, सेलेक्ट कर लीजिए. जब जमीन फाइनल हुआ, तो राज्य सरकार ने फ्री में एम्स के लिए जमीन मुहैया कराई है.

गांधी परिवार पर बोलने से बचते रहे– समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस दौरान गांधी परिवार पर कुछ भी नहीं बोला. रायबरेली कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है. यहां से सोनिया गांधी सांसद भी है. पिछले विधानसभा चुनाव में रायबरेली से कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली थी. सपा की कोशिश है कि इस बार रायबरेली और अमेठी में भी सेंध लगाया जाए.

योगी सरकार पर जमकर हमला- सपा अध्यक्ष ने इस दौरान योगी सरकार पर जमकर हमला किया. अखिलेश यादव ने कहा कि लोग ऑक्सीजन के लिए सड़कों पर दौड़ते और भागते रहे और आज सरकार झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है, यहां बेरोजगारों को लाठियों से पीटा जाता है.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि कोरोना में 700 से अधिक शिक्षकों की मृत्यु हो गई. सरकार स्कूल नहीं चला पा रही है. किसानों को झूठ बोलकर सत्ता में आ गई और अब वादे पूरा करने में असफल हो रही है. बता दें कि अखिलेश यादव दो दिन तक रायबरेली के अलग-अलग हिस्सों में विजयी रथ यात्रा निकालेंगे.

Also Read: Akhilesh Yadav के बेटे Arjun yadav भी चल रहे पिता के नक्शेकदम पर? ट्विटर पर हैं इतने फॉलोअर्स

Next Article

Exit mobile version