UP Board Result: आगरा में 91 प्रतिशत से अधिक रहा 10th का पासिंग परसेंटेज, जिले में इन छात्रों ने किया टॉप

UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल का परिणाम जारी कर दिया है. आगरा में 91.84% छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. आगरा में विकास और प्रशांत ओझा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. दोनों के 92.67% अंक आए हैं.

By Prabhat Khabar | June 18, 2022 8:28 PM

Agra News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल का परिणाम जारी कर दिया है. हाई स्कूल में पूरे प्रदेश में 88.18% परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं आगरा में 91.84% छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. आगरा में विकास और प्रशांत ओझा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. दोनों के 92.67% अंक आए हैं. वहीं पूरे प्रदेश में कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है. टॉप टेन में इस बार आगरा का एक भी छात्र अपनी जगह नहीं बना सका. इस बार आगरा जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा में 117000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

आगरा में इन्होंने किया टॉप

  • वीकेश- 556 अंक, कालीचरन सिंह इंटर कॉलेज नगला पाटम, आगरा

  • प्रशांत ओझा – 556 अंक, सिद्धांतराज इंटर कॉलेज, जैतपुर कला, आगरा.

  • अंजलि परिहार – 549 अंक, एसबीएम इंटर कॉलेज शिवाकुंज केके नगर.

  • ध्रुव सिंघल – 549 अंक, श्रीमती विमला देवी इंटर कॉलेज दुल्हारा ,आगरा.

  • दीपक, 548 अंक, बीएनडीए इंटर कॉलेज, आगरा.

  • विजय प्रताप कुशवाहा, 548 अंक, मार्निंग रेज इंटर कॉलेज, आगरा.

  • नेहा शर्मा, 547 अंक, एसएसएडी महाराज इंटर कालेज.

  • पुष्पेंद्र कुमार, 547 अंक, लाला जगन प्रसाद इंटर कॉलेज अछनेरा, आगरा.

  • सागर उप्रेती, 546 अंक, न्यू सनफ्लोवर इंटर कॉलेज अलीपुर शाहगंज, आगरा.

  • पूजा कुशवाहा, 546 अंक, मार्निंग रेज इंटर कॉलेज, आगरा.

  • कामिनी त्यागी, 545 अंक, बीआरआई इंटर कालेज.

  • अंजलि, 545 अंक, श्रीमती ओमवती देवी हाईस्कूल.

  • कृष्णा शर्मा, 544 अंक, संत बुद्धाराम इंटर कॉलेज खेरिया मोड़ आगरा.

  • अंजलि कुमार त्यागी, 543 अंक, एसपीसीआर सरस्वती विद्या मंदिर खेरागढ़.

  • मनीषा गुर्जर, 543 अंक, एसपीसीआर सरस्वती विद्या मंदिर खेरागढ़.

  • भारती लोधी, 543 अंक, श्रीकाली चरन इंटर कॉलेज.

  • सानिया कुमारी, 543 अंक, श्री कालीचरन इंटर कॉलेज.

  • भूमिका, 542 अंक, बीएस इंटर कॉलेज चमरौली.

  • अर्थव पचौरी, 542 अंक, श्रीमती अंगूरी देवी कन्या इंटर कॉलेज.

  • निधी राजपूत, 541 अंक, रतन समाज इंटर कॉलेज पनवारी आगरा.

  • मोनिका शर्मा, 541 अंक, एसपीसीआर सरस्वती विद्या मंदिर.

लड़कियां रहीं आगे

हाईस्कूल की परीक्षा में आगरा में 65371 छात्रों ने परीक्षा फार्म भरे थे, जबकि 58260 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इसमें 33611 बालक और 24649 बालिकाएं थीं. बालकों में 32611 में से 29920 और बालिकाओं में 24649 में से 23588 छात्राएं पास हुई हैं. छात्रा का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 89 है, जबकि 95.70 छात्राएं पास हुई हैं.

आगरा में यह है विद्यार्थियों की स्थिति

  • हाईस्कूल – 65369

  • इंटरमीडिएट – 52254

  • कुल- 117623

  • परीक्षा केंद्र- 180

रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version