Agneepath: अलीगढ़ में जट्टारी पुलिस स्टेशन को युवाओं ने फूंका, लाठी-डंडों से लैस भीड़ देख भागी पुल‍िस

सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी अलीगढ़ की जट्टारी पुलिस स्टेशन में घुस गए. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पहले तो यहां पर जमकर तोड़फोड़ की और फिर पुलिस स्टेशन में आग लगा दी. पुलिसकर्मियों ने भी यहां से भागकर अपनी जान बचाई. सैकड़ों की संख्या में हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे लोगों ने तोड़फोड़ की.

By Prabhat Khabar | June 17, 2022 4:59 PM

Aligarh News: सेना में भर्ती की अग्निपथ स्कीम को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अलीगढ़ में अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए. देखते ही देखते उन्होंने यहां के जट्टारी पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया. वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और आग लगा दी.


पुलिस चौकी में लगाई आग

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी अलीगढ़ की जट्टारी पुलिस स्टेशन में घुस गए. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पहले तो यहां पर जमकर तोड़फोड़ की और फिर पुलिस स्टेशन में आग लगा दी. इस बीच पुलिसकर्मियों ने भी यहां से भागकर अपनी जान बचाई. सैकड़ों की संख्या में हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे लोगों ने यहां जमकर तोड़फोड़ की. नाराज लोगों ने थाने में रखा सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया. काफी देर तक थाने से धुआं निकलता हुआ देखा गया. पुलिस स्टेशन में खड़ी पुलिस की गाड़ी भी पूरी तरह खाक हो गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. इस विरोध-प्रदर्शन में सीओ खैर राकेश कुमार सिसोदिया और उनके गनर दीपक प्रजापति भी घायल हो गए. अलीगढ़ के डीआईजी रेंज दीपक कुमार ने बताया की स्थिति अंडर कंट्रोल है. अलीगढ़ मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जट्टारी में मौके पर मोर्चा संभाला. खबर लिखे जाने तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ चुकी थी. वहीं, जगह-जगह रुके वाहनों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.


‘कुछ संगठन इसे और भड़का रहे’

वहीं, यूपी में हो रहे अराजक प्रदर्शन पर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि हमें अब तक 17 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है. इनमें से दो जगहों पर बलिया और अलीगढ़ में आगजनी की घटनाएं हुईं. बलिया में, गुंडों ने वाशिंग पिट में एक (ट्रेन) डिब्बे को आग लगा दी. अलीगढ़ में बदमाशों ने टप्पल के पास रोडवेज बस के टायर में आग लगा दी. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी कुछ घटनाएं हुईं जहां पुलिस ने मौके पर ही लोगों को शांत कराया. अभी कड़ी निगरानी की जा रही है. मथुरा में अभी भी कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वे सभी छात्रों और उम्मीदवारों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें कुछ इंटेलिजेंस इनपुट भी मिले हैं कि कुछ संगठन इसे और भड़का रहे हैं. पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई.

Next Article

Exit mobile version