Aligarh News: कौन थी बुर्के वाली महिला, जिसने खुले में फेंक दी सरकारी दवाएं, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

Aligarh News: अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम को गर्भवती महिलाओं से जुड़ी सरकारी दवाएं खुले में पड़ी मिली हैं. इन दवाओं को एक अज्ञात बुर्के वाली महिला को सड़क पर फेंकते देखा गया. फिलहाल, महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar | September 5, 2022 7:47 AM

Aligarh News: अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक बुर्के वाली महिला की तलाश है, जो गर्भवती महिलाओं से जुड़ी सरकारी दवाओं को खुले में फेंक गई. अज्ञात बुर्के वाली महिला पर मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही उसकी तलाश भी जारी है. जल्दी ही महिला की गिरफ्तारी हो सकती है.

खुले में पड़ी मिली गर्भवती महिलाओं की दवाएं

तीन दिन पहले अलीगढ़ के दुवे का पड़ाव की एक गली में गर्भवती महिलाओं की 300 से 400 दवाओं के पत्ते पड़े मिले थे. दवाई के पत्तों पर नॉट फॉर सेल लिखा हुआ था. दवाएं एक्सपायर नहीं हुई थीं. दवाएं गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले ट्रीटमेंट की थीं.

सीसीटीवी में दिखी बुर्के वाली महिला

सरकारी दवा को खुले में फेंकने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. दवाएं गर्भवती महिलाओं को दी जाती हैं, इसलिए महिला जिला अस्पताल की ओर शक की सुई जा रही है. जांच के दौरान सीसीटीवी खंगाले गए, तो पता लगा कि एक बुर्के में महिला गली में आई और दवाओं को फेंक कर चली गई. पुलिस इस अज्ञात बुर्के वाली महिला की तलाश में जुटी हुई है. मामले में बुर्के वाली महिला पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.

पहले फैंकी गई थीं कोरोना वैक्सीन

अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत जमालपुर में कोरोना काल के समय एक महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा कोरोना वैक्सीन को भारी तादात में फेंका गया था. इसके बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और उसकी सेवाएं भी समाप्त कर दी गईं थीं. जो सरकारी दवाएं अभी एक्सपायर नहीं हुई हैं और सरकारी अस्पताल से निशुल्क मिलती हैं, उन सरकारी दवाओं को इतनी अधिक मात्रा में खुले में फेंका जाना, एक बड़ा सवाल बना हुआ है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version