यूपी के हमीरपुर में एनएच 34 पर सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर मौत, सीएम योगी ने किया मदद का वादा

एनएच 34 पर पिकअप और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. यह घटना मौदहा थाना क्षेत्र के मकरांव गांव के पास हुई है. इसमें आठ यात्रियों की मौत हो गई जबकि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मौदहा स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया. मौके पर पुलिस पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर चुकी है.

By Prabhat Khabar | June 22, 2022 8:07 PM

Hamirpur Accident News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह हादसा एनएच 34 पर हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, एनएच 34 पर पिकअप और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. यह घटना मौदहा थाना क्षेत्र के मकरांव गांव के पास हुई है. इसमें आठ यात्रियों की मौत हो गई जबकि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मौदहा स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया. मौके पर पुलिस पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर चुकी है. मृतकों में इमिलिया गांव निवासी श्यामबाबू (55) पुत्र तिजवा, रागनी पुत्री श्याम बाबू निवासी इमिलिया, दीपांजली पुत्री श्याम बाबू निवासी इमिलिया, राजेश वर्मा पुत्र प्रहलाद निवासी इंगोहटा शामिल हैं. अन्‍य की शिनाख्‍त की जा रही है.

हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर सड़क हादसे में आठ लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के आदेश दिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version