उत्तर प्रदेश में 308 कोरोना मरीज, तबलीगी जमात से आये 168 लोग पॉजिटिव

पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस का असर से भारत भी अछूता नहीं रहा. भारत में कोरोना के 114 लोगों की मौत और पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार से ज्यादा हो गयी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश के सबसे बड़े सूबों में से एक उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 308 हो गयी है.

By Rajat Kumar | April 7, 2020 12:43 PM

लखनऊ : पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस का असर से भारत भी अछूता नहीं रहा. भारत में कोरोना के 114 लोगों की मौत और पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार से ज्यादा हो गयी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश के सबसे बड़े सूबों में से एक उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 308 हो गयी है.

ताजा मामलों में उत्तर प्रदेश में आज 16 कोरोना की पुष्टी हुयी है, इनमें एक एक 2.6 वर्षीय बच्चा भी शामिल है. लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलोज के डॉ. सुधीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी. ‍वहीं आगरा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 13 नए मरीज सामने आए हैं. न्यूज एंजेसी ANI के मुताबिक, इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है. इसके साथ ही आगरा जिले में मरीजों की संख्या 66 हो गई है, जो अब तक उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है. दूसरे नंबर पर नोएडा है, जहां अब तक 58 केस सामने आए हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूबे में कोविड-19 के कुल 308 मामले हैं. इनमें से 168 लोग तबलीगी जमात के हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 10 जांच केंद्र हैं. यूपी कोविड केयर फंड की शुरुआत आज से हो रही है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और ताकत मिलेगी साथ ही नये जांच केंद्र खोले जाएंगे. लक्ष्य ही कि सभ जिलों में कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाया जाए. बता दें कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 4,421 मामले सामने आए हैं. इसमें से 114 लोगों की अब तक कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. सरकार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया हुआ है. 14 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 15 से 20 मार्च तक पांच दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई जबकि 20 से 23 मार्च के बीच सिर्फ तीन दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हुई.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर घोषित किया गया लॉकडाउन 15 अप्रैल को खुलेगा और उसके बाद भीड़ को एकत्र होने से रोकने के लिए एक व्यवस्था बनाये जाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सांसदों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा, “15 अप्रैल से बंद समाप्त होगा तो दो काम करने होंगे. जब 15 अप्रैल को हम बंद खोलेंगे तो जमावड़ा ना होने पाए, इसमें आपकी सहभागिता और सहयोग चाहिए होगा.

Next Article

Exit mobile version