Aligarh News: अलीगढ़ में लगी विशेष लोक अदालत, 112 मामलों में की गई 1.54 करोड़ की वसूली
Aligarh News: अलीगढ़ में लोक अदालत के बाद विशेष लोक अदालतें लगाकर मामलों के जल्द निस्तारण किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर इन विशेष लोक अदालत ने 112 मामलों का निस्ताकरण करते हुए 1.54 करोड़ की वसूली की है.
Aligarh News: लोक अदालत के बाद विशेष लोक अदालतें लगाकर जहां एक और कोर्ट में मामलों के जल्द निस्तारण हो रहे हैं, कोर्ट पर वादों का भार भी घट रहा है, वहीं दूसरी ओर इन विशेष लोक अदालतों से एक-एक दिन में करोड़ों रुपए की वसूली भी होती है. अलीगढ़ में लगी विशेष लोक अदालत में 112 मामलों से 1.54 करोड़ की वसूली हुई है.
अलीगढ़ में लगी विशेष लोक अदालत
अलीगढ़ के जिला न्यायालय और वाणिज्यिक न्यायालय में आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला न्यायाधीश डॉ बब्बू सारंग ने विशेष लोक अदालत का शुभारंभ किया. इसमें आरबीट्रेशन के माध्यम से 112 मामलों का निस्तारण हुआ.
112 मामलों से वसूले गए 1.54 करोड़ रुपए
विशेष लोक अदालत में जिला न्यायाधीश द्वारा 2 मामलों का निस्तारण किया. सतेन्द्र कुमार के वाणिज्यिक न्यायालय द्वारा 16 मामलों का निस्तारण करके 1 करोड़ 34 लाख 25 हजार 132 रुपए वसूल किए गये. शाहिद रजा की अपर जिला जज कोर्ट 1 ने 4 मामलों का निस्तारण कर 766572 वसूल किए. मनोज कुमार अग्रवाल की विशेष न्यायाधीश एससी, एसटी द्वारा 5 मामलों का निस्तारण किया गया. मनीषा की अपर जिला जज कोर्ट 4 द्वारा 1 मामलें का निस्तारण कर रूपया 80000 वसूल किया.
राजेश भारद्वाज की अपर जिला जज कोर्ट 3 द्वारा 3 वाद का निस्तारण कर 205000 वसूल किया गया. संजीव कुमार सिंह की अपर जिला जज कोर्ट 6 द्वारा 4 वादों का निस्तारण कर 36235 वसूल किया गया. महेशानन्द झा की एनडीपीएस कोर्ट द्वारा 4 मामलों का निस्तारण किया गया. प्रवीण कुमार पाण्डेय की अपर जिला जज कोर्ट 5 द्वारा 5 मामलों का निस्तारण करके 419907 वसूल किया गया.
अभयप्रताप सिंह की अपर जिला जज कोर्ट 14 द्वारा 4 मामलों का निस्तारण कर 27210 वसूल किया गया. सिद्धार्थ सिंह की अपर जिला जज कोर्ट 12 द्वारा 8 वादों का निस्तारण करके 18000 वसूल किया गया. मौहम्मद नसीम की अपर जिला जज कोर्ट 16 द्वारा 8 मामलों का निस्तारण करके 71083 वसूल किया गया. मनोज कुमार सिद्धू की अपर जिला जज कोर्ट 17 द्वारा 7 वादों का निस्तारण किया गया. सुनील सिंह की अपर जिला जज कोर्ट 9 द्वारा 4 वादों का निस्तारण कर 79377 वसूल किया गया.
अशोक भारतेन्दु की अपर जिला जज कोर्ट 8 द्वारा 9 वाद का निस्तारण किया गया. नरेन्द्रपाल राना की अपर जिला जज कोर्ट 13 द्वारा 3 वाद का निस्तारण कर 140000 वसूल किया. दिनेश कुमार नागर की अपर जिला जज कोर्ट 7 द्वारा 11 वादों का निस्तारण किया गया. ओमवीर की अपर जिला जज पोक्सो कोर्ट 1 द्वारा 4 मामलों का निस्तारण किया गया. शिवानी सिंह की अप जिला जज पोक्सो कोर्ट 2 द्वारा 3 मामलों का निस्तारण कर 26331 वसूल किया गया.
वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय की अपर जिला जज पोक्सो कोर्ट 3 द्वारा 4 मामलों का निस्तारण किया गया. अनुपम सिंह की अपर जिला जज एफटीसी कोर्ट 1 द्वारा 3 मामलों का निस्तारण कर रूपया 179367 वसूल किया गया. इस प्रकार विशेष लोक अदालत में लम्बित आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के कुल 112 मामलो का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया तथा अर्थदण्ड के रूप में मुबलिंग से 1,54,74,214. 37 रूपया वसूल किया गया.
रिपोर्ट- चमन शर्मा
