Bareilly News: बरेली में सीएम योगी के बर्थडे पर कटा 111 फीट लंबा केक, वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा

Bareilly News: सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्य से प्रभावित भाजपा नेता आमिर जैदी ने नगर पंचायत सेन्थल में मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया. जहां उन्होंने 111 फीट लंबा केक काटने का दावा किया है.

By Prabhat Khabar | June 6, 2022 8:20 AM

Bareilly News: सीएम योगी आदित्यनाथ का रविवार को 50वां जन्मदिन मनाया गया, जिसके चलते बरेली की नगर पंचायत सेन्थल में रविवार देर रात 111 फीट का केक काटा गया है. इसको विश्व का सबसे लंबा केक बताकर वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा किया गया है. इस दौरान यूपी की भाजपा सरकार के मंत्री और विधायकों ने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.

विश्व का सबसे लंबा केक काटने का दावा

भाजपा नेता आमिर जैदी ने नगर पंचायत सेन्थल में सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया. उन्होंने 111 फीट का केक काटने का दावा किया है. उनका कहना है कि इंडोनेशिया में सबसे ऊंचा 108.27 फीट लंबा केक काटा गया था. मगर, यह उससे भी लंबा है. उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा किया है.

सीएम योगी के कार्यों से प्रभावित होगा काटा केक

आमिर जैदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों से प्रभावित होकर केक काटने की बात कही. उन्होंने बताया कि, यह केक महीनों से तैयार किया जा रहा था. आमिर वर्ल्ड पीस ट्रस्ट एवं इंडियन आईटीआई के चेयरमैन हैं. उन्होंने यूपी में भाजपा के मुस्लिम निकाय प्रत्याशियों में सबसे अधिक वोट लेने का भी रिकार्ड बनाया है.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह रहे मौजूद

समारोह के मुख्य अतिथि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि, मुस्लिम समाज भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत प्यार करता है. उसी का नतीजा है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए मुस्लिम समाज ने इतना लंबा केक तैयार कर काटा. उन्होंने कहा कि मदरसों में अब दीनी तालीम के साथ टेक्निकल एजुकेशन भी दी जाएगी.

इससे मदरसों से आईएएस, पीसीएस, आईपीएस और पीपीएस भी बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं को भी गिनाया. नवाबगंज विधानसभा से विधायक डॉ. एमपी आर्य और फरीदपुर सुरक्षित विधानसभा सीट विधायक डॉ. श्याम विहारी लाल ने अल्पसंख्यकों की योजनाओं के बारे में बताया.

अब पीएम के जन्मदिन पर टूटेगा रिकॉर्ड

भाजपा नेता आमिर जैदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 2023 में होने वाले जन्मदिन पर 111 फिट से भी लंबा केक काटा जाएगा. इससे यह रिकॉर्ड भी टूट जाएगा. उन्होंने पीएम के जन्मदिन के लिए अभी से तैयारी करने की बात कही है. रविवार शाम से रात तक 111 फिट लंबे केक को टावर के सहारे खड़ा किया गया. इसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version