Today News Wrap: वाराणसी में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, सुशील मोदी को नम आंखों से अंतिम विदाई, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से अपना नामांकन मंगलवार को दाखिल किया. पढ़ें आज की वो बड़ी खबरें जो बनी रही दिनभर की सुर्खियां.

By Pritish Sahay | May 14, 2024 3:52 PM

नम आंखों से दी गयी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना पहुंच गया है. एयरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. नम आखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. यहां पढ़ें पूरी खबर.

PM Modi को चुनाव लड़ने से रोकने की मांग वाली याचिका खारिज
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इधर पीएम मोदी को चुनाव लड़ने से रोकने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर.

वाराणसी में पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से अपना नामांकन मंगलवार को दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. यहां पढ़ें पूरी खबर.

गिरिडीह के बिरनी में पीएम मोदी की महा विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड दौरे पर हैं. गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में एनडीए की महाविजय संकल्प सभा को वे संबोधित करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर.

बीजेपी नेता हत्याकांड मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव बरी
बीजेपी नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव बरी हो गए हैं. आरोप था कि 30 अप्रैल 2003 को लालू यादव की लाठी रैली के दिन रीतलाल यादव ने सत्यनारायण सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यहां पढ़ें पूरी खबर.

ईडी कार्यालय पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को ईडी के कार्यालय पहुंचे. ईडी ने उन्हें 12 मई को समन जारी कर क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था. यहां पढ़ें पूरी खबर.

पीएम मोदी ने नामांकन के बाद काशी की जनता को दिया धन्यवाद
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 14 मई को वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. उन्होंने मां गंगा की पूजा की. काल भैरव का आशीर्वाद लिया. इसके बाद कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. यहां पढ़ें पूरी खबर.

CSK के लिए लकी और बाकी टीमों के लिए अनलकी है ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ कर सभी टीम के लिए अनलकी साबित हुआ है. जिस भी टीम के खिलाड़ी के पास यह ऑरेंज कैप रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Cannes 2024 में कियारा आडवाणी दिखाएंगी अपने ग्लैमर का जलवा
दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर के बाद अब कियारा आडवाणी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

संदेशखाली मामला में महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
संदेशखाली महिलाओं के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट में एक अलग मामला दायर कर निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया. मामले की सुनवाई अगले जुलाई में संदेशखाली के मुख्य मामले के साथ की जाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर.

खगड़िया में ट्रक व पिकअप की टक्कर में दो की मौत
खगड़िया में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

कानपुर में सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या, पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप
कानपुर के एक सब्जी विक्रेता को फांसी लगाने से पहले का वीडियो वायरल हुआ है. वो रो-रोकर पुलिस पर फ्री में सब्जी लेने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर

देश के कई राज्यों में बदला मौसम
देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मुंबई में कल से भीषण बारिश के साथ तेज हवा चल रही है तो राजस्थान में भीषण गर्मी की आहट हो गई है. वहीं केरल में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी को पहली बार बहुमत दिलाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी का कैसा रहा है राजनीतिक सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल किया. वे यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पहली बार उनके नेतृत्व में बहुमत हासिला हुआ था. यहां पढ़ें पूरी खबर.

सलमान खान के घर गोलीबारी मामालः लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
बॉलीवुड के दबंग और एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने के मामले में एक और आरोपी को पकड़ा गया है जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Next Article

Exit mobile version