Saptahik Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह इन 7 राशि वालों का होगा भाग्योदय, तरक्की का उत्तम योग, पढ़ें वीकली राशिफल

Saptahik Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह के आरंभ में चन्द्रमा, केतु कन्या राशि में विराजमान है. वहीं मंगल और राहु मीन राशि में मौजूद है. शुक्र और बुध मेष राशि में है. सूर्य और देव गुरु बृहस्पति वृषभ राशि में मौजूद है. 19 मई को शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि कुंभ राशि में है. आइए जानते है डॉ.एनके बेरा से की इस सप्ताह मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है.

By Radheshyam Kushwaha | May 18, 2024 11:35 AM

Saptahik Rashifal 19 to 25 May 2024: साप्ताहिक मेष राशिफल

करियर– इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में शुभफल की प्राप्ति होगी,बहुप्रतीक्षित कार्य में सफलता मिलने के योग हैं..सरकारी सेवा से जुड़े जातकों को एक ब्रेक लेकर सोचने-विचारने का समय है.जॉब में ट्रान्सफर,प्रमोशन होने का योग है.राजनैतिक तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी.परिश्रम से उच्च शिक्षा, नया कौशल तथा तकनीक क्षेत्र में कैरियर बनेगा.
पर्सनल लाइफ – पर्सनल लाइफ में आपसी सम्पर्क के बीच चले आ रहे विवाद,तनाव का निराकरण शीघ्र ही होगा.जो अविवाहित है,उनके लिए यह समय अच्छा है.मनोनुकूल जीवन साथी मिलने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ – इस सप्ताह फैमिली लाइफ में कुछ उलझनों का सामना होगा.इस समय आपको पेशेंस रखने की जरूरत है.रिश्तेदारों से मनमुटाव,मांगलिक कार्य में व्यवधान, जमीन-जायदाद संबधी कार्य में धन का व्यय होगा.फैमिली में आपसी सदभाव, विश्वास में कमी रहेगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.,
शुभ रंग- लाल, पीला
शुभ दिन- मंगलवार,बृहस्पतिवार
शुभ तारीख- 22, 24

Also Read: Saptahik Mesh Rashifal 29 to 25 May 2024: मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह रहेगा कष्टकारी

साप्ताहिक वृष राशिफल

करियर- इस सप्ताह आपको करियर में कुछ जटिल समस्याएं दिखाई देंगी. आपका फोकस फाइनेंस में ज्यादा रहेगा. करियर के लिए आपके दिमाग में नये आइडिया आएंगें. नए प्रोजेक्ट ,बिजनेस प्लान की शुरूआत होगी. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने के योग हैं.नई नौकरी मिलने का प्रबल योग है.उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी.
पर्सनल लाइफ – लव लाइफ में आपसी रिश्ते मधुर बनेंगे.अपने पार्टनर के साथ किसी मनोरंजक स्थान पर घूमने का प्रोग्राम बनेगा.अविवाहित हैं तो विवाह होने का योग है.
फैमिली लाइफ – फैमिली लाइफ में चल रही सारी टेंशन का समाधान मिलेगा.स्वजन कुटुम्बियों का आवागमन होगा.सपरिवार किसी पार्टी या धार्मिक समारोह में भाग लेंगे ,सुखद यात्रा,भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगा.परिवार में शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी.
शुभ रंग- सफेद, हरा
शुभ दिन- सोमवार, बुधवार
शुभ तारीख- 21, 23

Also Read: Saptahik Vrishabh Rashifal 19 to 25 May 2024: वृषभ राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा यह सप्ताह

साप्ताहिक मिथुन राशिफल

करियर- यह सप्ताह तकनीकी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर के क्षेत्र से जुड़े युवाओं के कैरियर के लिए विशेष लाभदायक है. शोध,अध्ययन,अनुसंधान आदि कार्यो में आपकी रूचि रहेगी. नौकरी और बिजनेस में आप सही फैसला लेंगे.आपको पर्सनल और प्रोफेशनल कार्यो में सफलता मिलेगी,लाभ जरूर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में अच्छे परिवर्तन आएंगे. पिछले कुछ दिनों से चली आ रही आपसी संबंध में गलतफहमियाँ दूर होंगी.अपने पार्टनर के साथ खुशी का पल बिताएंगे.नवविवाहित हैं तो समय मौज-मस्ती में बितेगा. वैवाहिक जीवन का आनन्द लेंगे.
फैमिली लाइफ – फैमिली लाइफ में इस वीक गुड न्यूज मिलेगा.धन-ऐश्वर्य-सुख- सम्पन्नता की प्राप्ति होगी.फैमिली लाइफ में आप कोई ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.परिवार में विवाह आदि शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न .होंगे.
शुभ रंग – हरा, नीला
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ तारीख- 23, 25

Also Read: Saptahik Mithun Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह मिथुन राशि वाले क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें

साप्ताहिक कर्क राशिफल

करियर – इस सप्ताह परिश्रम-प्रयत्न से करियर में आपको कुछ उपलब्धियां हासिल होंगी. जिससे जॉब में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उच्चशिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट के लिए समय विशेष अनुकूल है. पुराने तरीके छोड़कर प्रोफेशन में नई तकनीक का प्रयोग करें. अपनी स्किल और नॉलेज को बढ़ाएं. विदेश में पढ़ाई या नौकरी करने को इच्छुक हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी. कुछ लोगों को विदेश यात्रा का संयोग बनेगा.
पर्सनल लाइफ – पर्सनल लाइफ मे यदि कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी रिश्ते में अतंरंगता बढ़ेगी.एक दूसरे को समझने में आसानी होगी.अविवाहित हैं तो विवाह का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ – इस सप्ताह फैमिली लाइफ पर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. स्वजन-मित्रों के सहयोग से परिवार में शुभ कार्य का सम्पादन होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. बड़े-बुजुर्गों के व्यवहार से प्यार और खुशी मिलेगी.
शुभ रंग- सफेद,पीला
शुभ दिन- सोमवार,गुरूवार
शुभ तारीख- 21, 24

Also Read: Saptahik Kark Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह कर्क राशि वाले लोगों को रहना होगा सतर्क

साप्ताहिक सिंह राशिफल

करियर – इस सप्ताह यदि आप जॉब की तलाश में हैं या कोई नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सोच रहें हैं तो आपको सफलता मिलने में और कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा.जो लोग जॉब में है,उनके पदोन्नति के योग बने हुए हैं.विद्यार्थियों को कोई गुड न्यूज मिल सकती है .परीक्षा का परिणाम संतोषजनक मिलने की संभावना है.
पर्सनल लाइफ – पर्सनल लाइफ में टेंशन हो सकता है.कोई भी डिसीजन लेने से पहले सोच लें.अपने प्रेमी की भावनाओं का सम्मान करने के साथ ही एक ऐसा माहौल बनाने का चेष्टा करें कि आपका पार्टनर आपकी तरफ आकर्षित हुए बिना रह न सके.
फैमिली लाइफ – इस सप्ताह पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्बाह करने में कठिनाई होगी. आप अपने आप को अकेला महसूस करेंगे. फैमिली में अपोजिट सिचुएशन का सामना करना पड़ेगा. आपके उदासीनता,अकर्मण्यता से परिवार के सभी लोग आपसे अप्रसन्न रहेंगे.
शुभ रंग- लाल,हरा
शुभ दिन – रविवार,बुधवार
शुभ तारीख- 20, 23

Also Read: Saptahik Singh Rashifal 19 to 25 May 2024: सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह रहे सचेत, हानि का योग

साप्ताहिक कन्या राशिफल

करियर – यह सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ के लिए अनुकूल है. आपकी प्रसिद्धी चारों तरफ फैल सकती है.जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं,उन्हें आगे बढ़ने के लिए अधिक मेहनत करना पड़ेगा. बेरोजगार युवाओं को जॉब के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें. बिजनेस की स्थिति में सुधार होगा.
पर्सनल लाइफ – इस सप्ताह आप किसी के साथ इमोशनली इनवाल्व हो सकते हैं.अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं ओर विवाह करने के इच्छुक हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी.
फैमिली लाइफ – इस सप्ताह किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आपको फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा.आपकी कड़ी मेहनत और लगन पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगी. भौतिक सुख-सम्पदा में कुछ वृद्धि होगी.भाई-बहनों,संबंधियों से सदभाव-विश्वास बना रहेगा.
शुभ रंग – सफेद, नीला
शुभ दिन- शुक्रवार, शनिवार
शुभ तारीख- 21,25

Also Read: Saptahik Kanya Rashifal 19 to 25 May 2024: कन्या राशि वालों के लिए टेंशन भरा रहेगा यह सप्ताह, जानें कारण

साप्ताहिक तुला राशिफल

करियर– इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आप लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर अग्रसर रहेंगे. नए प्रोजेक्ट्स और परियोजनाएं गति पकड़ेगी. नई जानकारियां,सूचना व खुशी के समाचार मिलेंगे. कार्यस्थल में निगेटिव चीजें भी आपको पोजिटिव नजर आएगी. सर्विस में बॉस आपके काम से बहुत खुश रहेगें,जिसका फायदा आपको प्रमोशन मिल सकता है.
पर्सनल लाइफ – लव लाइफ में चले आ रहे मनमुटाव दूर होंगे. इन दिनों आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं और एक दुसरे को समझने का प्रयत्न करें.
फैमिली लाइफ- पिछले कुछ दिनों से फैमिली लाइफ में चली आ रही समस्यायों को आप अपनी सूझबूझ से आसानी से हल कर लेगें. आपके परिवार को आपसे बहुत सी उम्मीदें हैं, उन्हे पूरा करने में खुद को समर्थ पाएंगे. परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा. आप किसी समारोह, पार्टी आदि में शरीक होंगे.
शुभ रंग – लाल, हरा
शुभ दिन- रविवार, बुधवार
शुभ तारीख- 22, 24

Also Read: Saptahik Tula Rashifal 19 to 25 May 2024: तुला राशि वाले जातक इस सप्ताह रोमांटिक मूड में रहेंगे

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल

करियर – इस सप्ताह करियर में कोई नई अपॉर्च्चूनिटी मिलने की चांसेज है. शल्य चिकित्सक,मीडिया कर्मी,इंजीनियर,शिक्षक आदि अपने क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल करेंगे. फाइनेंशियल मेटर में चली आ रही प्रॉब्लम्स से आपको राहत मिलेगी. कैरियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएँ दूर होंगी.
पर्सनल लाइफ – रोमांस के लिए समय बेहतरीन है.आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होगी.जीवनसाथी के साथ कुछ भावनात्मक पल बिताएंगें जिससे रिश्ते में मिठास आएगी.अविवाहितों का विवाह होने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ – इस सप्ताह आपका फोकस फैमिली और उससे जुड़ी खुशियों पर रहेगा.परिजनों के साथ सामाजिक कार्यक्रम तथा डिनर पार्टी में जाने का मौका मिलेगा. परिवार मे शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होग
शुभ रंग – सफेद, नीला
शुभ दिन- सोमवार, शनिवार
शुभ तारीख- 19, 25

Also Read: Saptahik Vrishchik Rashifal 19 to 25 May 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह रहेगा बेहद शुभ

साप्ताहिक धनु राशिफल

करियर – इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में आपके दिमाग में नया आइडिया आयेगा.दिमाग कई दिशाओं में दौड़ेगा,जिससे वैचारिक उथल-पुथल रहेगी.नए प्रोजेक्ट,बिजनेस प्लान करेगें.महात्वाकांक्षाएं पूरी होंगी .विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता अवश्य प्राप्त होगी. .
पर्सनल लाइफ – आपके पर्सनल लाइफ में यदि कोई रोमांस पहले से चल रहा है और उसी के साथ जीवन का सुख खोज रहें है तो इस समय आपको सफलता मिलेगी.
फैमिली लाइफ – फैमिली लाइफ अच्छी रहेगी.आपको शुभ समाचार मिलेंगे और लाइफ भी एंजॉय करेंगे.आपके दिमाग में कई क्रिएटिव विचार आएंगें जिसे पूरा करने के लिये फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.
शुभ रंग- पिंक,गोल्डेन
शुभ दिन- मंगलवार, गुरूवार
शुभ तारीख- 22, 24

Also Read: Saptahik Dhanu Rashifal 19 to 25 May 2024: धनु राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह रहेगा यादगार

साप्ताहिक मकर राशिफल

करियर- इस सप्ताह करियर में अचानक परिवर्तन के योग बन रहे हैं.युवाओं के लिए भी यह समय चुनौति भरा रहेगा.परिश्रम से सक्सेस मिलेगी.जो लोग प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं उनको सफलता मिलने का योग है बस वे अपने फोकस को अपने लक्ष्य से हटने न दें.
पर्सनल लाइफ – नवविवाहितो का वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा. लव लाइफ में पुरानी बातों को भूलकर अपनी कमजोरी और गलतियों को सुधारने की प्रयास करें. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ – फैमिली लाइफ में सुख,शांति ,समृद्धि के लिए समय अच्छा है. स्वजन –मित्रों के आवागमन से परिवार में प्रसन्नता का वातावरण बनेगा.सपरिवार घूमने-फिरने का योग है.चारों तरफ से खुशियां प्राप्त होगी.
शुभ रंग- हरा, नीला
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ तारीख- 23, 25

Also Read: Saptahik Makar Rashifal 19 to 25 May 2024: मकर राशि वाले लोगों के लिए तनाव भरा रहेगा यह सप्ताह

साप्ताहिक कुंभ राशिफल

करियर – इस सप्ताह करियर के लिए बेहतरीन संयोग बन रहा है.उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट नई उपलब्धियां हासिल करेंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा.सरकारी क्षेत्र में रूका हुआ काम पूरा होगा.
पर्सनल लाइफ – अगर आप किसी को पंसद करते हैं और अपनी भावनाओं को बताने के लिए झिझक रहें हैं तो बिना किसी संकोच के अपनी फीलिंग्स का इजहार करें. प्रेम- प्रसंग में सफलता मिलेगी.अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में कोई ज्यादा समस्या नहीं रहेगी.परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें.बड़े बुजुर्गो का प्यार, आर्शीवाद तथा सान्निध्य प्राप्त होगा.फैमिली में धार्मिक-मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे.
शुभ रंग- पीला, मेरून
शुभ दिन- मंगलवार, गुरुवार
शुभ तारीख- 20, 24

Also Read: Saptahik Kumbh Rashifal 19 to 25 May 2024: कुंभ राशि वाले लोगों के लिए कष्टकारी रहेगा यह सप्ताह

साप्ताहिक मीन राशिफल

करियर- रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलने में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा. आपकी योजना और कल्पनाशीलता के साथ किये गये प्रयासों का फल मिलेगा. स्टुडेन्ट को अध्ययन अध्यवसाय में रूचि बढेगी.परीक्षा-प्रतियोगिता का अनुकूल परिणाम मिलने के योग है.
पर्सनल लाइफ – रोमांस के लिए समय अनुकूल है.यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंधों में अतंरंगता बढेगी.रिश्तें में और अधिक मजबूती आंएगी.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ – फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.आप परिवार की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे. किसी परिजन के स्वास्थ्य को लेकर विशेष चिन्ता से मुक्ति मिलेगी.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में बिलम्ब होगा.नया काम या नया निवेश सोच-समझकर करें.
शुभ रंग- सफेद, नीला
शुभ दिन- सोमवार,शनिवार
शुभ तारीख- 21, 25

Also Read: Saptahik Meen Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह मीन राशि वाले लोगों के क्रोध में वृद्धि होगी, वाणी पर संयम रखें

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version