दौसा में धूल भरी आंधी, कोटा-जयपुर में बज्रपात का अलर्ट, मॉनसून की एंट्री से पहले राजस्थान में मौसम ने ली करवट

Weather Forecast News Rajasthan Latest Update:राजस्थान में मॉनसून की एंट्री से पहले ही मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग द्वारा बारिश और बज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दौसा में धूल भरी आंधी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि यह प्री मॉनसून प्रभाव है, जिसकी वजह से मौसम का मिजाज़ बदला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 4:28 PM

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मॉनसून की एंट्री से पहले ही मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग द्वारा बारिश और बज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दौसा में धूल भरी आंधी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि यह प्री मॉनसून प्रभाव है, जिसकी वजह से मौसम का मिजाज़ बदला है.

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि राज्य के श्रीगंगानगर, कोटा, जयपुर, सीकर, दौसा, टोंक में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावनाएं है. विभाग ने लोगों से इस दौरान सतर्क रहने की अपील की है. वहीं दौसा में धूल भरी आंधी शुरू हो गई है.

कल इन जिलों में आंधी बारिश की चेतावनी- बता दें कि 15 जून को एक बार फिर पश्चिमी राजस्थान की जोधपुर और बीकानेर संभाग में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान तेज थंडरस्टोर्म, हवा की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक दर्ज हो सकती है. अजमेर, जयपुर, भरतपुर कोटा संभाग के जिलों में भी 15-16 जून को थंडरस्टोर्म के साथ तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. उदयपुर व कोटा संभाग में भी 15-16-17 जून को थंडरस्टोर्म के साथ बारिश का अनुमान है.

बताते चलें कि राजस्थान में 20 जून के बाद ही मॉनसून की एंट्री होगी. राज्य में मॉनसून की एंट्री के बाद लगभग चार दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावनाएं है. भारत में 3 जून को मॉनसून केरल के तटों से टकराया था. इस बार मॉनसून यास तूफान की वजह से दो दिन की देरी से भारत पहुंचा.

Also Read: Rajasthan News: अब बसपा से आए विधायकों ने खोला मोर्चा, अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version