सचिन पायलट की पदयात्रा से राजस्थान में कांग्रेस को होगा फायदा? कर्नाटक रिजल्ट के बाद हौसले बुलंद

Congress Crisis in Rajasthan : सचिन पायलट ने जयपुर में कहा कि पेपर लीक भ्रष्टाचार की वजह से होता है. जब तक हम मूलचूक परिवर्तन नहीं करेंगे. जानें कर्नाटक चुनाव को लेकर क्या बोले कांग्रेस नेता

By Amitabh Kumar | May 14, 2023 1:04 PM

Congress Crisis : भ्रष्टाचार व राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के खिलाफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ‘जनसंघर्ष पदयात्रा’ जारी है. इस यात्रा के बीच राजस्थान के के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा कि हमने जो कर्नाटक में भाजपा सरकार पर 40% भ्रष्ट सरकार का आरोप लगाया था, वह आरोप लोगों ने सच माना इसलिए लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत दिया है. अब जब हम सरकार बना रहे हैं तो हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी. मैं ठीक वही मांग राजस्थान में कर रहा हूं और पिछले 4 साल से कर रहा हूं.

आगे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में कहा कि पेपर लीक भ्रष्टाचार की वजह से होता है. जब तक हम मूलचूक परिवर्तन नहीं करेंगे और जब तक कार्टेल पर प्रहार नहीं करेंगे तब तक सुधार नहीं होगा. पिछली सरकारों में हुए भ्रष्टाचार पर हम प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाए हैं अब उसपर कार्रवाई करने का समय आ गया है.


कर्नाटक की जीत पर क्या बोले सचिन पायलट

आपको बता दें कि कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को 125 किलोमीटर की अजमेर-जयपुर ‘जनसंघर्ष यात्रा’ शुरू की और इस यात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हैं. पायलट ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत को भाजपा के कुशासन एवं अलोकतांत्रिक नीतियों की हार बताया. उन्‍होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत होने पर कर्नाटक की जनता, कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. भाजपा के असीमित एवं बेलगाम भ्रष्टाचार से त्रस्त कर्नाटक की जनता ने भाजपा के कुशासन एवं अलोकतांत्रिक नीतियों को नकार कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है..

Also Read: जनसंघर्ष पदयात्रा में सचिन पायलट ने कर्नाटक में जीत का किया दावा, गहलोत सरकार पर साधा निशाना!
पांच द‍िन की यात्रा सचिन पायलट ने निकाली

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पांच द‍िन की अपनी इस पदयात्रा की शुरुआत गुरुवार को अजमेर से की. इसे राजस्‍थान में इस चुनावी साल में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस यहां फिर से अपनी सरकार बनाने की उम्‍मीद कर रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version