Rajasthan Weather : राजस्थान में अभी जारी रहेगा शीतलहर का असर, आया अलर्ट
Rajasthan Weather : राजस्थान के जयपुर संभाग में शीतलहर का असर देखने को मिला. प्रदेश में कई जगह कोहरा छाया रहा. जानें अगले कुछ दिन कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.
Rajasthan Weather : राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. बुधवार रात जयपुर संभाग में शीतलहर की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. गुरुवार सुबह कई जगह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अभी शीतलहर जारी रहेगी और अगले कुछ दिनों तक कई जगहों पर रात का तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
राजस्थान दैनिक मौसम जानकारी : 25दिसम्बर 2025
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 25, 2025
* पिछले 24घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा , राज्य के जयपुर संभाग में शीत लहर तथा कोटा संभाग में कहीं कहीं कोहरा दर्ज |
* राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.9डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में 1.6 डिग्री दर्ज़ | pic.twitter.com/0FzQe8m8ix
कई जगह कोहरा छाया रहा
मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान राज्य के जयपुर संभाग में शीत लहर दर्ज की गई वहीं कोटा संभाग सहित कई और जगह कोहरा छाया रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में 1.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह न्यूनतम तापमान नागौर में 1.9 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, लूणकरणसर में 3.5 डिग्री, दौसा में 4.4 डिग्री, चूरू में 4.9 डिग्री और अलवर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अलाव तापते नजर आए लोग
सर्द हवाओं के कारण राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 8.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. सर्दी के जोर पकड़ने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते नजर आए.
उत्तर-पश्चिम भारत का कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके बाद अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं, पूर्वी भारत में भी अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : इन इलाकों में चलेगी शीतलहर, IMD ने 31 दिसंबर तक के लिए जारी किया अलर्ट
विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तर-पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले 5 दिनों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिर सकता है.
