Rajasthan Weather : राजस्थान में घने कोहरे का अलर्ट, जानें अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather : राजस्थान के कई इलाकों में कोहरा छाया नजर आया. प्रदेश में ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है. क्या प्रदेश में बारिश के आसार हैं? जानें मौसम विभाग की ओर से क्या दी गई जानकारी.
Rajasthan Weather : मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि 24 दिसंबर को भी कुछ जगहों पर खासकर सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. IMD के अनुसार, अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं है लेकिन कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी से कुछ इलाकों में सुबह की आवाजाही प्रभावित हो सकती है.
किस इलाके में कितना रिकॉर्ड किया गया तापमान
मंगलवार को राजस्थान के अनेक जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा, हालांकि बीते चौबीस घंटे में अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, चित्तौड़गढ़ में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें : UP Cold Wave Alert: यूपी में सर्दी से बेहाल लोग, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
वहीं सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी (झुंझुनू) और अलवर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री और टोंक के वनस्थली में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, जैसलमेर, हनुमानगढ़, बीकानेर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो गई और आवाजाही प्रभावित हुई.
इन राज्यों में भी छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 29 तारीख तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तराखंड में 28 तारीख तक और मध्य प्रदेश में 25 तारीख तक कोहरे का असर रहेगा. बिहार के कुछ इलाकों में भी 25 तारीख तक कोहरा छा सकता है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में 28 तारीख तक कोहरा रहने की संभावना है. वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और झारखंड में 25 तारीख तक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 24 तारीख तक कोहरा रहेगा. उत्तर-पूर्वी भारत में 26 तारीख तक और बिहार में 26 से 28 दिसंबर के बीच घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
