Rajasthan Political Crisis : सचिन पायलट के फेसबुक पोस्ट से खलबली, लगने लगे कयास

Rajasthan Political Crisis, ashok gehlot vs sachin pilot, Facebook post, Sachin Pilot राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर अब भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कांग्रेस के बागी और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट के एक विधायक का दावा है कि अशोक गहलोत खेमे के 10 से 15 विधायक उनके संपर्क में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2020 8:33 PM

नयी दिल्ली : राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर अब भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कांग्रेस के बागी और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट के एक विधायक का दावा है कि अशोक गहलोत खेमे के 10 से 15 विधायक उनके संपर्क में हैं.

सचिन पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी ने दावा किया है कि गहलोत खेमे के 10-15 विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ये सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं और फ्री होते ही वे हमारे खेमे में आ जाएंगे. अगर गहलोत ने प्रतिबंध हटा दिए, यह साफ हो जाएगा कि कितने विधायक उनकी तरफ हैं.

इस बीच सचिन पायलट के एक फेसबुक पोस्ट से भी राजस्थान की सियासत में खलबली मच रही है. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज चल रहे सचिन पायलट ने आज एक बाद एक कई सोशल मीडिया पोस्ट कर डाले. पायलट ने गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती, भूतपूर्व राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस की भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

सचिन ने अपने सारे पोस्ट में जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया है, उसमें कांग्रेस का निशान ‘हाथ’ नजर आ रहा है. इसके अलावा तस्वीरों में सचिन ने अपना सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर का लिंक शेयर किया है और साथ में नजर आ रहा है राजस्थान कांग्रेस का भी लिंक. सचिन के इस पोस्ट से राजस्थान में एक बार फिर सियासी गर्मी बढ़ गयी है. कयासों का दौर शुरू हो गया है.

ऐसा इसलिए क्योंकि सचिन के बागी तेवर को देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि वो कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हैं. राजस्थान कांग्रेस के कई नेताओं ने सचिन पर आरोप भी लगाये हैं. इससे पहले सचिन पायलट ने अशोक गहलोत से नाराजगी के बाद सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का टैग हटा लिया है, जिसके बाद से ही यह कयास लगाये जाने लगे थे कि वो कांग्रेस छोड़ने वाले हैं. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि वो भाजपा में जाने वाले नहीं हैं और वो अब भी कांग्रेस में ही हैं.

Next Article

Exit mobile version