राजस्थान : महिला न्यायाधीश की फोटो से छेड़छाड़, मांगे 20 लाख रुपये नहीं तो…

प्राथमिकी के अनुसार, पार्सल में कुछ मिठाई और जज की छेड़छाड़ के जरिये बनाई गयी अश्लील तस्वीर थी. जज को लिखे पत्र में ब्लैकमेलर ने फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 9, 2023 2:00 PM

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. जानकारी के अनुसार यहां एक महिला जज की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसकी अश्लील तस्वीर तैयार करने के बाद एक व्यक्ति द्वारा जज को कथित रूप से ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी और बताया गया कि आरोपी ने महिला जज के सोशल मीडिया अकाउंट्स से उसकी तस्वीरें डाउनलोड कीं और छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें तैयार करने के बाद उन फोटो को अदालत में उसके कक्ष में और उसके घर भेजकर 20 लाख रुपये की मांग की.

फोटो सार्वजनिक करने की धमकी

आरोपी ने मांग पूरी न करने पर फोटो सार्वजनिक करने की धमकी भी दी थी. इस संबंध में मामला 28 फरवरी को दर्ज किया गया था, लेकिन इसकी जानकारी हाल ही में मिली. मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ब्लैकमेलर की पहचान कर ली गयी है और उसकी तलाश की जा रही है. प्राथमिकी में न्यायाधीश ने शिकायत की कि 7 फरवरी को, वह अदालत में अपने कक्ष में न्यायिक कर्तव्यों का पालन कर रही थी, जब उसका स्टेनोग्राफर उसके लिए एक पार्सल लेकर आया. एक अज्ञात व्यक्ति ने स्टेनो को बताया था कि पार्सल उसके बच्चों के स्कूल से आया है. स्टेनोग्राफर ने जब उसका नाम पूछा तो वह चला गया.

पार्सल में कुछ मिठाई और…

प्राथमिकी के अनुसार, पार्सल में कुछ मिठाई और जज की छेड़छाड़ के जरिये बनाई गयी अश्लील तस्वीर थी. जज को लिखे पत्र में ब्लैकमेलर ने फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी. उसने पत्र में लिखा था “20 लाख रुपये लेकर तैयार रहो, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर देंगे. समय और स्थान जल्द ही सूचित किया जाएगा.’’ इसी तरह के सामान वाला एक और पार्सल 20 दिन बाद जज के आवास पर भेजा गया. उसके बाद न्यायाधीश की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

Also Read: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, भरतपुर के दो युवकों के जलाने वाले आरोपियों को मिले फांसी की सजा

जब आरोपी ने पहला पार्सल भेजा था तब 20 साल का एक युवक उसे जज के कक्ष में देते हुए सीसीटीवी में दर्ज हो गया था. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version