राजस्थान में घूसखोर तहसीलदार ने फागुन में मनाई ‘दिवाली’, पकड़े जाने के डर जला दिए 20 लाख रुपये कैश

Rajasthan News, Sirohi News, Anti corruption bureau,corruption in rajasthan: राजस्थान के सिरोही जिले में घूसखोरी का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घूसखोर तहसीलदार ने फागुन के माह में 500 और 2000 रुपये के नोट जलाकर 'दिवाली' मना ली. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उसे धर दबोच ना ले इस कारण तहसीलदार ने ऐसा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2021 1:16 PM

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में घूसखोरी का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घूसखोर तहसीलदार ने फागुन के माह में 500 और 2000 रुपये के नोट जलाकर ‘दिवाली’ मना ली. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उसे धर दबोच ना ले इस कारण तहसीलदार ने ऐसा किया.

दरअसल, रिश्वत के एक मामले में जांच करने पहुंची एसीबी की टीम दरवाजे पर खड़ी थी और इधर, तहसीलदार और उसका परिवार किचेन में गैस पर 500 और 2000 रुपये के नोट जल्दी जल्दी में जला रहा था. दरवाजा खोलने में हो रही देर के बारे में कहा जा रहा था कि किचेन में चाय बन रही है. इस घटना का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमें तहसीलदार की पत्नी भी नोटों को जलाने में मदद करती दिख रही है. ये पूरा मामला बुधवार का है.

दरअसल, सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में पाली एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भावरी भू-अभिलेख निरीक्षक (Revenue Inspector) परबतसिंह को एक लाख की रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया. जांच में सामने आया कि यह रिश्वत पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन के लिए मांगी गई थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम तहसीलदार के निवास पर उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने अपने घर का गेट बंद कर लिया और पकड़े जाने के डर से घर में रखे करीब 15-20 लाख रुपये किचेन में गैस चूल्हे पर जलाने लगा.

एसीबी की टीम जब कड़ी मशक्कत के बाद घर के अंदर पहुंची तो नजारा देख हैरान रह गयी. गैस चूल्हे पर नोट जल रहा था. एसीबी की टीम ने आनन फानन में आग को बुझाया. साथ ही आधी जली हुई नकदी बरामद किया. फिलहाल एसीबी जली हुई नकदी के आंकलन में जुटी है. साथ ही अब आरआई और तहसीलदार को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी गई है.

Also Read: BSEB Bihar Board 12th Result 2021 LIVE: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट आज होगा जारी! इन तरीकों से कर पाएंगे सबसे पहले चेक

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version