Rajasthan News: राजस्थान में रफ्तार का कहर, दो सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, 12 घायल

Rajasthan News, Road Accident: राजस्थान में सोमवार को रफ्तार का कहर देखनो के मिला. दो अलग अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य घायल हो गये. पहली घटना चूरू जिले की है जहां सड़क हादसे में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 5:21 PM

Rajasthan News, Road Accident: राजस्थान में सोमवार को रफ्तार का कहर देखनो के मिला. दो अलग अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य घायल हो गये. पहली घटना चूरू जिले की है जहां सड़क हादसे में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जबकि एक जीप सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई.

जीप में सवार लोग डूंगरगढ़ जा रहे थे तभी भानीपुरा के पास यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लालाराम, रेशमी, कानाराम, कलावती, कमला व सीमादेवी के रूप में हुई है. दो घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में एक वैन और ट्रेलर की भिडंत में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार बच्चों सहित दस अन्य लोग घायल हो गये.

थानाधिकारी हरीश सांखला ने सोमवार को बताया कि बनास नदी गोशाला चौराहा के पास एक वैन और ट्रेलर की भिड़ंत में वैन में सवार कमलेश देवी, रामलाल, रामचंद्र, अंकुश और राजू की मौत हो गई जबकि चार बच्चों सहित दस अन्य लोग घायल हो गये.

सभी घायलों को भीलवाड़ा के एमजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. ट्रेलर चालक फरार है. उन्होंने बताया कि वैन में सवार सभी लोग अजमेर जिले के सांवर गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे. वहां से रात में लौटते वक्त हादसा हुआ.

Also Read: Bihar News: बीच सड़क पर अपर न्यायाधीश को लफंगों ने हड़काया, पुलिस ने पहुंचाया जेल

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version