Rajasthan Congress में डैमेज कंट्रोल का खेल शुरू, हेमाराम चौधरी को मनाने में जुटी गहलोत-पायलट कैंप

rajasthan news in hindi: राजस्थान कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल का खेल शुरू हो गया है. वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी कै इस्तीफे के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट उन्हें मनाने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दोनों गुट पर्दे के पीछे लगातार सक्रिय हैं. वहीं दूसरी छह दिन बीत जाने के बाद भी विधानसभा स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 12:36 PM

राजस्थान कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल का खेल शुरू हो गया है. वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी कै इस्तीफे के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट उन्हें मनाने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दोनों गुट पर्दे के पीछे लगातार सक्रिय हैं. वहीं दूसरी छह दिन बीत जाने के बाद भी विधानसभा स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे और फिर धरने के बाद कांग्रेस आलाकमान एक्शन में आ गई है, जिसके बाद उन्हें पायलट और गहलोत कैंप की ओर से मनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं हेमाराम चौधरी का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी है. बताया जा रहा है कि इस्तीफे को लेकर जल्द ही हेमाराम चौधरी नया ऐलान कर सकते हैं.

पॉलिटिकल टशन शुरू- राजस्थान के सियासी गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद हाईकमान को अन्य विधायकों के भी बागी होने का डर सता रहा है. दरअसल, राजस्थान में पायलट जल्द ही कैबिनेट विस्तार चाहता है, लेकिन गहलोत खेमा लगातार कोरोना के बहाने इसे टालने की कोशिश में है. हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद से ही राज्य में पॉलिटिकल टशन शुरू है.

हेमाराम चौधरी ने किया ये ट्वीट- इधर, हेमाराम चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘रागेश्वरी गैस टर्मिनल पर कल से शुरू किए जनहितकारी कार्यों के लिए धरने के बाद रात्रि विश्राम भी धरनास्थल पर ही रखा. आज दूसरे दिन भी यहीं उपस्थित हूँ और जब तक कंपनी द्वारा संतोषजनक वार्ता और गुड़ामालानी की जनता की माँग को पूरा नहीं किया जायेगा तब तक यहीं पर रहकर आवाज उठाता रहूंगा.

Also Read: Rajasthan Cabinet Expansion: एक और विधायक ने खोला अपने ही मंत्री के खिलाफ मोर्चा, एक्शन में कांग्रेस हाईकमान, क्या राजस्थान में होगा कैबिनेट विस्तार?

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version