राजस्थान में पीएफआई के 5 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, डिजिटल उपकरण और एयर गन समेत दस्तावेज बरामद

केंद्रीय जांच एजेंसी एएनआई ने शनिवार देर रात करीब एक बजे भीलवाड़ा की गुलनगरी में रहने वाले वाले इमरान रंगरेज के घर पर छापा मारा. इमरान रंगरेज एसडीपीआई का सोशल एक्टीविस्ट है और वह पीएफआई का पूर्व कार्यकर्ता भी है.

By KumarVishwat Sen | February 18, 2023 2:04 PM

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को राजस्थान में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 7 ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने राजस्थान के सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी और जयपुर में एक-एक और कोटा में तीन स्थानों पर पीएफआई के संदिग्धों के आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों की तलाशी ली.

एनआईए ने कहा कि उसने तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण, एयर गन, धारदार हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं. मामले की जांच जारी है. इस मामले में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बारां जिले के रहने वाले पीएफआई के सादिक सर्राफ और कोटा के मोहम्मद आसिफ समेत प्रतिबंधित संगठन के पदाधिकारी, सदस्य और कैडर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं. आरंभ में यह मामला 19 सितंबर 2022 को एनआईए द्वारा स्वत: संज्ञान में दर्ज किया गया था.

देर रात मारा गया छापा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी एएनआई ने शनिवार देर रात करीब एक बजे भीलवाड़ा की गुलनगरी में रहने वाले वाले इमरान रंगरेज के घर पर छापा मारा. इमरान रंगरेज एसडीपीआई का सोशल एक्टीविस्ट है और वह पीएफआई का पूर्व कार्यकर्ता भी है. सबसे बड़ी बात यह है कि एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस से इस संबंध में कोई संपर्क स्थापित नहीं किया. कोटा में एनआईए की टीम सुबह जल्दी पहुंची. इस दौरान टीम ने रामपुरा थाना क्षेत्र में दबिश दी. कोटा में कुल तीन जगह छापे मारे गए.

Also Read: NIA Raid: जम्मू कश्मीर के 7 जगहों पर एनआईए का छापा, मोहम्मद शाफी वानी गिरफ्तार
पिछले महीने भी मारा गया था छापा

गौतलब है कि पिछले महीने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच नफरत को बढ़ावा देने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के मामलों में एनआईए लगातार एक्शन मोड में है. एनआईए ने पिछले महीने राजस्थान में नौ जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी. तब राजस्थान के जयपुर और कोटा में चार-चार जगहों पर और सवाई माधोपुर जिले में एक जगह छापा मारा गया था. यहां से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चाकू और कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली थी, जिन्हें जब्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version