Rajasthan: चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 8 नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति, पायलट के करीबी को मिली जगह

विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है. कई विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है तो कई नए चेहरों को भी जिम्मेदारी मिली है. सचिन पायलट के करीबी इंद्राज गुर्जर को भी प्रवक्ता बनाया गया है.

By Abhishek Anand | April 3, 2023 9:15 AM

विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है. कई विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है तो कई नए चेहरों को भी जिम्मेदारी मिली है. सचिन पायलट के करीबी इंद्राज गुर्जर को भी प्रवक्ता बनाया गया है. सूत्रों की माने तो चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में कलह कम करने की कवायद की जा रही साथ ही चुनाव से पहले सभी जातियों को साधने के लिए संगठन में फेरबदल किए गए हैं.

आठ नए प्रवक्ता, सात मीडिया पैनलिस्ट और तीन मीडिया संयोजक बनाए गए

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कई नई नियुक्ति की है. आपको बताएं की आठ नए प्रवक्ता बनाए गए हैं. सात मीडिया पैनलिस्ट और तीन मीडिया संयोजक बनाए गए हैं. प्रवक्ता में विधायक अमित चाचण, विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक प्रशांत बैरवा, खानु खान भुदावली, महेंद्र गहलोत, पंकज मेहता, अजय कछवाहा आरआर तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है. सात मीडिया पैनलिस्ट के रूप में राजेंद्र आर्य, प्रतिष्ठा यादव, प्रदीप चतुर्वेदी, अनिल टाटिया, प्रतीक सिंह, किशोर शर्मा, भरत मेघवाल को नियुक्त किया गया है. पंकज शर्मा, सुभदेव सिंह चौहान और नितिन सारस्वत को मीडिया संयोजक बनाया गया है.

पायलट की कारीबियों को मिली जगह 

कांग्रेस पार्टी ने जो 8 नए प्रवक्ता बनाए हैं उनमें सचिन पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर समेत विधायक अमित चाचान और प्रशांत बैरवा शामिल है. इसके साथ ही कानू खान बुधवाली, महेंद्र गहलोत, पंकज मेहता, अजय कच्छावा और आरआर तिवारी को भी प्रवक्ता बनाया गया है। खास बात यह है कि आरआर तिवारी जयपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे थे, लेकिन अब उन्हें राजस्थान कांग्रेस प्रवक्ता बनाया गया हैं। ऐसे में अब जयपुर जिला कांग्रेस का अध्यक्ष किसी अन्य नेता को ही बनाया जाएगा.

17 और ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा 

राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने रविवार को 17 और ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. रविवार को जारी सूची के अनुसार अजमेर के अजमेर उत्तर विधानसभा की दोनों ब्लॉक अजमेर उत्तर ए में वाहिद मोहम्मद और अजमेर उत्तर बी में शैलेंद्र अग्रवाल को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से अजमेर दक्षिण विधानसभा की अजमेर दक्षिण ब्लॉक में निर्मल बेरवाल और अजमेर दक्षिण भी ब्लॉक में पवन ओड को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version