Kal Ka Mausam : 23 जुलाई को राजस्थान में होगी भारी बारिश, आया मौसम विभाग का अलर्ट
Kal Ka Mausam : राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. 22 और 23 जुलाई को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Kal Ka Mausam : राजस्थान के कई इलाकों में 22 जुलाई और 23 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर एवं कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है.
विभाग ने बताया कि कोटा एवं भरतपुर संभाग में बुधवार को कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने और 24 से 26 जुलाई तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की एवं मध्यम बारिश होने का अनुमान है. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और इसके प्रभाव से गुरुवार को एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Kal Ka Mausam : 23 और 24 जुलाई को होगी दिल्ली में बारिश, आया अलर्ट
27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश के आसार
नये कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूर्वी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने के आसार हैं. कोटा संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश तथा भरतपुर, जयपुर एवं उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. मंगलवार सुबह तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक 13.0 मिलीमीटर बारिश भीम (राजसमंद) में हुई.
