LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

Rajasthan Congress Crisis: सावन शुरू पर बारिश का पता नहीं, गहलोत-पायलट के सियासी टशन पर सीएम के OSD का ट्वीट

Rajasthan Congress Crisis: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, तीर-तुक्के-अटकलें, गहमागहमी है बनी हुई. लो सावन भी शुरू हो गया पर बारिश का अभी पता नहीं.' लोेकेश शर्मा के इस ट्वीट पर सियासी चर्चा शुरू हो गई है.वहीं इस ट्वीट पर सचिन पायलट समर्थक भड़क गए हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 3:21 PM

राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान एक ओर जहां विवाद सुलझाने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के ओसएडी लोकेश शर्मा का एक बयान सुर्खियों में है. केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के जयपुर दौरे के बीच लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि तुक्का और अटकलों का खेल शुरू हो गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, तीर-तुक्के-अटकलें, गहमागहमी है बनी हुई. लो सावन भी शुरू हो गया पर बारिश का अभी पता नहीं.’ लोेकेश शर्मा के इस ट्वीट पर सियासी चर्चा शुरू हो गई है. ट्वीट को करीब 1000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि 250 लोगों ने रिट्वीट किया है. वहीं शर्मा के इस ट्वीट पर सचिन पायलट समर्थक भड़क गए हैं.

सोशल मीडिया रिएक्शन- लोकेश शर्मा के ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दें रहे हैं. सचिन कसाना नामक यूजर ने लिखा कि तीर लगेगा वो भी निशाने पर. सावन एक महीने का होता है, बारिश आज नहीं तो कल होगी जरूर गालिब. एक अन्य यूजर अशोक भादरा नामक यूजर ने लिखा कि ये तीर वापस न आएगा. निशाना अचूक जाएगा. ये सावन सूखा न जाएगा. बादल बरखा लाएगा. भादरा ने ट्वीट में सचिन पायलट (Sachin Pilot) को टैग किया है.

इधर, जयपुर दौरे पर आए प्रभारी महासचिव अजय माकन ने कहा कि मैं 28-29 जुलाई को फिर से यहां आऊंगा और सभी विधायकों से बातचीत करूंगा. माकन ने कहा कि हम राज्य में कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति का मसला सुलझाने में लगे हैं. राज्य में जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा.

बताते चलें कि देर रात संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन कांग्रेस आलाकमान का सुलह फॉर्मूला लेकर जयपुर पहुंचे थे, जहां वे सीएम अशोक गहलोत से इसपर चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच दो घंटे से अधिक देर तक बैठक चली थी.

Also Read: राजस्थान कैबिनेट में शामिल होंगे पायलट के पांच विधायक? केसी वेणुगोपाल-अजय माकन के जयपुर दौरे के बाद चर्चा तेज

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version