राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार का डेडलाइन बताने से क्यों कतरा रहे हैं अजय माकन? जानिए वजह

rajasthan cabinet vistar latest news: कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय माकन ने कहा कि सचिन पायलट ने अपनी समस्या कांग्रेस आलाकमान को बता दी है. हम लोग उसका निदान करने में लगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 1:42 PM

राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने बड़ा बयान दिया है. अजय माकन ने कैबिनेट विस्तार की तारीख पूछे जाने पर कहा कि ये नहीं बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि चीजें प्रोग्रेस में हैं और जल्द ही सबकुछ हो जाएगा.

कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय माकन ने कहा कि सचिन पायलट ने अपनी समस्या कांग्रेस आलाकमान को बता दी है. हम लोग उसका निदान करने में लगे हैं. चीजें अभी प्रक्रिया में है और जल्द ही इसका असर आपको देखने को मिल सकता है.

कांग्रेस प्रभारी महासचिव अजय माकन ने आगे कहा कि मैं सभी लोगों से लगातार संपर्क में हूं और सभी लोगों को आलाकमान के संदेश को बताया गया है. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देख पा रहे होंगे कि राजस्थान कांग्रेस के भीतर सब शांति से प्रक्रिया चल रही है.

डेडलाइन बताने से क्यों कतरा रहे हैं माकन- वहीं माकन के तारीख नहीं बताएंगे के बयान पर सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि अजय माकन पहले संगठन फेरबदल को लेकर डेडलाइन दे चुके थे, लेकिन अशोक गहलोत और सचिन पायलट कैंप में सहमति नहीं बनी थी, जिसके बाद माकन की काफी किरकिरी हुई थी. माना जा रहा है कि अजय माकन इसी वजह से कोई फिक्स डेट नहीं बताना चाह रहे हैं.

इधर, बताया जा रहा है कि अजय माकन ने पिछले दिनों जो विधायकों और नेताओं से फीडबैक लिया था, उसकी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दिया है. अब माना जा रहा है कि हाईकमान जल्द ही सुलह फॉर्मूला सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बता सकती है.

Also Read: सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सुलह का इंतजार, इस हफ्ते हो सकता है राजस्थान में कैबिनेट विस्तार, देखें नाम

Next Article

Exit mobile version