Rourkela News: अमेरिका में छाये जोहरान ममदानी के नाना रहे हैं सुंदरगढ़ के जिलापाल
Rourkela News: जोहरान ममदानी सुंदरगढ़ के पूर्व जिलापाल अमृतलाल के पोते हैं. उनकी मां मीरा नायर का जन्म राउरकेला में हुआ था.
Rourkela News: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी डेमोक्रेटिक पार्टी से न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव लड़ रहे हैं. 33 साल के ममदानी न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए पहले इंडियन मुस्लिम डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बन गये हैं. उन्होंने पूर्व गर्वनर एंड्रयू कुओमो को डेमोक्रेटिक मेयरल प्राइमरी में पीछे छोड़ दिया है, जिसके बाद से वे सुर्खियों में हैं. ममदानी सुंदरगढ़ के पूर्व जिलापाल अमृतलाल नायर के पोते हैं.
अमृतलाल ने सुंदरगढ़ में की थी कॉलेज की स्थापना
अमृतलाल 1958 में सुंदरगढ़ के जिलापाल थे. एक विचारशील और दूरदर्शी जिलापाल के रूप में लोकप्रिय नायर ने अपनी पहल पर सुंदरगढ़ में आपस में चंदा संग्रह कर उच्च शिक्षा के लिए एक कॉलेज की स्थापना की थी. यह कॉलेज आज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में खासकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए मील का पत्थर बना हुआ है.
पद्म भूषण से सम्मानित मीरा नायर के इकलौते बेटे जोहरान ममदानी
गुजरात के मूल निवासी अमृतलाल की बेटी प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर का जन्म राउरकेला में हुआ था. वह भुवनेश्वर में पली-बढ़ीं. ‘सलाम बॉम्बे’ जैसी लोकप्रिय फिल्म बनाने के लिए पद्म भूषण से सम्मानित मीरा नायर के इकलौते बेटे जोहरान ममदानी हैं, इनका जन्म 18 अक्तूबर, 1991 को युगांडा के कंपाला में हुआ था. अंग्रेजी, हिंदी और बांग्ला भाषा में निपुण जोहरान ने भारत और न्यूयॉर्क दोनों में सभी का ध्यान आकर्षित किया है. विदित हो कि जोहरान ममदानी भारतीय मूल के हैं. उनके पिता महमूद ममदानी का जन्म बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था और उनका लालन-पालन युगांडा के कंपाला में हुआ. भारतीय-युगांडाई जोहरान गुजराती मुसलमान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
