Bhubaneswar News: ओडिशा को दुर्घटना शून्य राज्य बनाने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी : माझी
Bhubaneswar News: क्योंझर में जीरो एक्सीडेंट डे अभियान के जागरुकता रथ को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हरी झंडी दिखायी.
Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी रविवार को क्योंझर में जीरो एक्सीडेंट डे अभियान में शामिल हुए और ओडिशा को दुर्घटना शून्य राज्य बनाने का आह्वान लोगों से किया. वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जीरो एक्सीडेंट सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने इस जिले के सभी 13 प्रखंडों में सड़क सुरक्षा जागरुकता तथा शून्य दुर्घटना के संदेश का प्रचार करने के लिए रथ का शुभारंभ किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया.
प्रत्येक शहर और गांव के साथ घर-घर तक सुरक्षा का संदेश पहुंचाना है लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा केवल सरकार की नहीं, प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है. भुवनेश्वर में शून्य दुर्घटना दिवस की विशेष सफलता के बाद क्योंझर में यह अभियान शुरू किया गया है. हमारा लक्ष्य शून्य दुर्घटना दिवस के जागरुकता संदेश को प्रत्येक शहर और गांव के साथ घर-घर तक पहुंचाना है. हम खुद जागरूक बनेंगे और दूसरों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में सतर्कता ही हमें दुर्घटनाओं से बचा सकती है. जिले के प्रत्येक व्यक्ति के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों को मानना जरूरी है.
आइआइटी मद्रास के सहयोग से शुरू किया गया है यह 14 दिवसीय कार्यक्रम
क्योंझर में शून्य दुर्घटना के लिए यह 14 दिवसीय कार्यक्रम आइआइटी मद्रास के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. दुर्घटनाओं को कैसे टाला जा सकेगा, इसके लिए आइआइटी मद्रास की ओर से मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर क्योंझर सांसद अनंत नायक, राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार, घसिपुरा विधायक बद्रीनारायण पात्र, चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़, पाटणा विधायक अखिल नायक, तेलकोई विधायक डॉ फकीर मोहन नायक, आनंदपुर विधायक अभिमन्यु सेठी, पुलिस डीजी योगेश बहादुर खिरानिया, परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर, पश्चिमांचल डीआइजी बृजेश राय और जिलापाल विशाल सिंह मौजूद थे.लोगों ले क्षेत्र के विकास को लेकर की चर्चा
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को क्योंझर सर्किट हाउस में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतें सुनने के सथ ही उनकी समस्याओं के बारे में जाना. इस बारे में अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है, जो हमारी सरकार का मूल लक्ष्य है. क्योंझर अंचल के संपूर्ण विकास द्वारा रोजगार का अवसर और आर्थिक स्थिति को समृद्ध करने के लिए व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
