Rourkela News: व्यक्तिगत और व्यावसायिक मुद्दों से निपटने को आरएसपी कर्मचारियों को किया गया जागरूक

Rourkela News: आरएसपी के कर्मचारी सहायता कार्यक्रम पर कार्यशाला गोपबंधु सभागार में आयोजित हुई. इसमें 150 कर्मी शामिल हुए.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 25, 2025 11:51 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के गोपबंधु सभागार में संयंत्र के कार्यपालकों और गैर-कार्यपालकों दोनों के लिए कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (इएपी) पर एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उद्देश्य कर्मचारियों में मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल की चुनौतियों और समग्र कल्याण के बारे में जागरुकता पैदा करना और उन्हें मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करके उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक मुद्दों से निबटने में मदद करना था. कार्यशाला डेढ़ दिन में तीन सत्रों में विभाजित थी.

मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता के महत्व पर हुआ विचार-विमर्श

मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस रथ कार्यशाला के सभी सत्रों में उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रत्येक सत्र में लगभग 150 कर्मचारियों ने कार्यशाला में भाग लिया. सत्रों का संचालन वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ एकता संघी और मेसर्स इएपी के मनीष तोमर ने किया, जिन्होंने बचपन के आघात से निपटने, कार्यस्थल के दबाव को प्रबंधित करने और मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता के महत्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया. उल्लेखनीय है कि सेल ने सभी सेल कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के अधिकतम तीन सदस्यों के लिए परामर्श सेवाएं शुरू की हैं. इस विषय-निर्धारण के लिए मेसर्स इएपी प्राइवेट लिमिटेड को सेवा प्रदाता के रूप में चुना गया है.

व्यक्तिगत और कार्य-संबंधी मुद्दों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेगा

उपरोक्त कार्यक्रम सभी कर्मचारियों और उनके निकटतम परिवार के सदस्यों के लिए गोपनीय और पेशेवर सहायता उपलब्ध करायेगा. यह मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक कल्याण, तनाव प्रबंधन, वित्तीय और कानूनी चिंताओं, कार्य-जीवन संतुलन और पारिवारिक एवं संबंधों के मुद्दों सहित विभिन्न व्यक्तिगत और कार्य-संबंधी मुद्दों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करेगा. कार्यक्रम का प्रतिभागियों ने भरपूर स्वागत किया, जिन्होंने सक्रिय रूप से चर्चाओं में भाग लिया और अपने अनुभव साझा किये. कार्यशाला का समन्वय सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) दिव्या साहू द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है