Rourkela News: शेड निर्माण को लेकर भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, सामान के साथ पैदल चलकर राउरकेला स्टेशन पहुंच रहे यात्री

Rourkela News: राउरकेला रेलवे स्टेशन में शेड का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. लोगों को सामान लेकर पैदल जाना पड़ रहा है.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 14, 2025 12:18 AM

Rourkela News: राउरकेला रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए शेड बनाने का काम चल रहा है. लेकिन काम की गति धीमी होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. शेड निर्माण का कार्य जारी होने से वाहनों को स्टेशन के पास तक आने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिससे यात्री स्टेशन से कुछ दूरी पर उतरकर पैदल सामान लेकर स्टेशन आ रहे हैं. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

300-400 मीटर चलना पड़ रहा पैदल

कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्हें स्टेशन तक पहुंचने में करीब 300 से 400 मीटर तक चलकर जाना पड़ रहा है. उनका कहना है कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा नहीं होने से यात्रियों को और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि शेड का निर्माण कार्य पूरा होने से यात्रियों को सुविधा होगी. लेकिन अगर इसी धीमी गति से काम चलता रहा, तो आने वाले दिनों में यात्रियों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

राउरकेला स्टेशन की कार पार्किंग में शेड नहीं, आक्रोश

राउरकेला रेलवे स्टेशन में सशुल्क पार्किंग का मुद्दा विवादों में घिरा हुआ है. पहले दोपहिया वाहनों के लिए अत्यधिक शुल्क लेने और पिक व ड्रॉप प्वाइंट में 20 मिनट से अधिक समय होने पर बेतहाशा दर वृद्धि को लेकर बवाल मचा. विधायक दुर्गाचरण तांती ने पार्किंग संचालन करने वालों को हड़काया था. वहीं अब सशुल्क कार पार्किंग को लेकर भी विवाद देखा जा रहा है. पार्सल कार्यालय के पास कारों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है, लेकिन यहां शेड नहीं है. इससे वाहनों को धूप और बारिश में खुले आसमान के नीचे पार्क करना पड़ता हैं. इसे लेकर वाहन मालिकों में आक्रोश है. उन्होंने रेलवे से समस्या के समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है