Rourkela News: शहर में 80 लाख रुपये की लागत से बन रहा है स्वाधीनता सेनानी वीर सुरेंद्र साय पार्क

Rourkela News: राउरकेला शहर में 80 लाख की लागत से स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साय पार्क की स्थापना की जायेगी.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 3, 2025 11:52 PM

Rourkela News: राउरकेला शहर में 80 लाख की लागत से स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साय पार्क की स्थापना की जायेगी. पार्क में रंग-बिरंगी रोशनी के साथ-साथ वाटर फाउंटेन की व्यवस्था होगी.

सेक्टर-20 में डेढ़ दर्जन घरों को तोड़ा गया

इस्पातांचल के सेक्टर-20 हिलटॉप के पास राउरकेला स्टील प्लांट की जमीन पर बसी के 20 से अधिक घरों को तोड़ा गया था. उनका पुनर्वास किया गया है. इसके बाद आरएसपी की ओर से उस जगह पर पार्क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. पश्चिम ओडिशा के विभिन्न संगठनों की मांग पर यहां वीर सुरेंद्र साय की प्रतिमा स्थापित करने और पार्क का नाम उनके नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है. लगभग 20 फीट ऊंची वीर सुरेंद्र साय की प्रतिमा वहां स्थापित की जायेगी. पार्क में बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां होंगी. फुटपाथ की व्यवस्था की जायेगी. इसका काम शुरू हो गया है.

कौन थे वीर सुरेंद्र साय

सुरेंद्र साय (23 जनवरी 1809 – 28 फरवरी 1884) ओडिशा के स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने संबलपुर राज्य के शासकों को अपदस्थ करने के बाद भारत में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध लड़ाई लड़ी. 1857 के विद्रोह के 30 वर्ष पूर्व ही उन्होंने ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध ‘उलगुलान’ (आन्दोलन) आरम्भ किया था. 75 साल के जीवनकाल में से 36 वर्ष उन्होंने कारागार में बिताया था.

शहर में स्थापित हैं कई महापुरुषों की प्रतिमाएं

आरएसपी द्वारा सेक्टर-5 स्थित गुंडिचा मंदिर के सामने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की गयी है. वहीं सेक्टर-19 स्थित आमबगान चौक के पास उत्कलमणि गोपबंधु दास की प्रतिमा, नेहरू ट्रैफिक पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा, सेक्टर-7/17 चौक के पास संविधान निर्माता डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा और सेक्टर-2 चौक पर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की प्रतिमा स्थापित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है