Rourkela News: आरएसपी की प्लेट मिल में टेक्निकल अपग्रेडेशन से भारी बचत
Rourkela News: आरएसपी की प्लेट मिल में आंतरिक विशेषज्ञता और संसाधनों के साथ विश्वसनीयता में सुधार किया है और पर्याप्त बचत सुनिश्चित की है.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की प्लेट मिल ने मिल के महामरम्मत- 2025 अभियान के दौरान टेक्निकल अपग्रेडेशन (तकनीकी उन्नयन) किया है. आंतरिक विशेषज्ञता और संसाधनों के साथ क्रियान्वित इन पहलों ने स्वचालन को बढ़ाया है, सिस्टम की विश्वसनीयता में सुधार किया है और पर्याप्त लागत बचत सुनिश्चित की है. प्लेट मिल की महामरम्मत 3 से 15 सितंबर, 2025 तक की गयी.
एलन ब्रैडली एसएलसी-500 पीएलसी को अब अत्याधुनिक सीमेंस एस7-400 पीएलसी से बदला
इसमें फर्नेस डिस्चार्ज पीएलसी सिस्टम का प्रतिस्थापन अहम था, जो डिस्चार्ज रोलर टेबल, स्लैब ट्रांसफर कार, प्राइमरी डिस्केलिंग और स्केल पिट पंप जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को नियंत्रित करता है. विंडोज-98 प्लेटफॉर्म पर आधारित एलन ब्रैडली एसएलसी-500 पीएलसी को अब अत्याधुनिक सीमेंस एस7-400 पीएलसी से बदल दिया गया है, जिसमें इंजीनियरिंग और एचएमआई की सुविधा है. इसके अलावा, स्लैब ट्रांसफर कार के लिए दो सीमेंस एस-120 ड्राइव चालू किये गये और उन्हें नए पीएलसी के साथ एकीकृत किया गया, जिससे पुराने सिमोवर्ट ड्राइव की जगह ले ली गयी. इस अपग्रेड से सिस्टम की विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि, मोटरों, गियरबॉक्स और सहायक प्रणालियों का जीवनकाल बढ़ने और साथ ही पर्याप्त ऊर्जा बचत होने की उम्मीद है. मिल ने दीर्घकालिक ऊर्जा बचत सुनिश्चित करने के अलावा 50 लाख रुपये की एकमुश्त बचत हासिल की.
उऑटोमेशन और प्लेट मिल टीमों ने किया सिस्मट कॉन्फिगरेशन
पीएलसी सिस्टम कॉन्फिगरेशन की परिकल्पना, डिजाइन और परीक्षण उपकरण एवं स्वचालन (ऑटोमेशन) और प्लेट मिल (इलेक्ट्रिकल) टीमों द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (प्लेट मिल), एतवा उरांव और मुख्य महाप्रबंधक, इलेक्ट्रिकल (विभागाध्यक्ष, उपकरण एवं स्वचालन), आरके मुदुली के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन में किया गया. अनुभाग प्रमुख एवं महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल), दीपांकर महापात्रा, महाप्रबंधक (उपकरण एवं स्वचालन), एके सुराना, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वचालन), सुशील कुमार मिश्रा, मनीष कुमार सिन्हा, अविनाश पटनायक, सुभद्रासन पथी, विकास कुमार, एम बालकृष्ण, चौधरी ईश्वर राज, बी बारीसाल, पीके साहू, आरके दास और एके बारिक की एक समर्पित टीम ने परियोजना के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
