Sambalpur News: संबलपुर की विरासत को विश्व दरबार में पहुंचायेंगे : धर्मेंद्र प्रधान

Sambalpur News: संबलपुर में विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित नुआखाई भेंटघाट कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 29, 2025 11:54 PM

Sambalpur News: संबलपुर अनेक संभावनाओं से भरा है. कुशल युवा शक्ति इसकी ताकत है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित नुआखाई भेंटघाट कार्यक्रम में शामिल होकर यह बातें कही. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संबलपुर की विरासत को विश्व दरबार में पहुंचाने का दायित्व निर्वहन करें. केंद्रीय मंत्री प्रधान ने ओडिशा सांस्कृतिक समाज, पंडित लक्ष्मीनारायण सांस्कृतिक संसद, चित्रोत्पला युवक संघ और समलेश्वरी युवक संघ की ओर से अलग-अलग आयोजित भेंटघाट कार्यक्रम में शिरकत की और विशिष्ट जनों को नुआखाई सम्मान से सम्मानित किया.

न्यू एज इकोनॉमी, संबलपुरी कला के लिए आधुनिक सेंटर बनाना होगा

मंत्री प्रधान ने कहा कि इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल से पूरे विश्व में अपनी खास पहचान बनायी है. संबलपुर में न्यू एज इकोनॉमी, संबलपुरी कला के लिए आधुनिक सेंटर बनाना होगा. संबलपुर के खास मीठा सरसतिया को जीआइ टैग दिलाने का आग्रह संबलपुर डीएम और सभी जन प्रतिनिधियों से किया गया है. नुआखाई इकट्ठा होने और एकजुट होकर रहने का लोकपर्व है. विकसित संबलपुर, विकसित ओडिशा और विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है, उसके लिए हमें एकता दिखानी होगी. एकता के बल पर ही हम पूरे विश्व को नया नेतृत्व दे पायेंगे. संबलपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा. इस अवसर पर संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, संबलपुर डीएम, एसपी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

बरगढ़ : गोविंदपुर में नुआखाई भेंटघाट में पूर्व विधायक हुए शामिल

बरगढ़ सदर प्रखंड के गोविंदपुर गांव में शनिवार को आयोजित नुआखाई भेंटघाट कार्यक्रम में पूर्व विधायक देवेश आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उद्घाटन किया. उन्होंने नुआखाई पर्व को एकता, अखंडता और भाईचारे का पर्व बताया. स्थानीय सरपंच प्रफुल्ल कुमार नायक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य नित्यानंद नायक ने किया, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षक यीशु कृष्ण दास ने नुआखाई पर्व को पूजा और भोजन का पर्व बताय. इस कार्यक्रम में आशीष कुमार नायक, रंजन कुमार दाश, रंजन सेट, विकास नायक, पूर्णिमा मेहर, मनोज बारिक, अनिल साहू, वासुदेव दास, रोहित भोई, गुरुदेव साहू, नरोत्तम सराफ, अशोक साहू, लक्ष्मण प्रधान सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई, जबकि गोविंदपुर गांव के निवासियों ने भरपूर सहयोग किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गय. समिति ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है