Rourkela News: वाहन मालिकों की समस्याओं का समाधान करेगा कोइड़ा मंडल ट्रक-टिपर मालिक संघ : जुएल ओराम

Rourkela News: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने कोइड़ा का दौरा कर ट्रक-टिपर मालिक संघ के कार्यालय का उद्घाटन किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 24, 2025 11:38 PM

Rourkela News: सुंदरगढ़ सांसद और केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने रविवार को कोइड़ा का दौरा किया. उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर के नये कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया. बाद में उन्होंने कोइड़ा मंडल ट्रक और टिपर मालिक संघ के कार्यालय का उद्घाटन रिबन काटकर किया.

कोइड़ा के समग्र विकास के लिए उठाये जा रहे कदम

इस अवसर पर आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोइड़ा के समग्र विकास के लिए बहुत सारे विकास कार्य किये गये हैं. जिला खनिज निधि के माध्यम से विकास के लिए और कदम उठाये गये हैं. इसके अलावा कोइड़ा खनन क्षेत्र की मुख्य आजीविका ट्रक-टिपरों में अयस्क की ढुलाई है. लेकिन आज वाहन मालिक दिवालियापन का सामना कर रहे हैं. वाहन मालिकों को बचाने के लिए एक पंजीकृत संगठन, कोइड़ा मंडल ट्रक और टिपर मालिक संघ एक नयी योजना के साथ बनाया गया है, जो वाहन मालिकों की समस्याओं का समाधान करेगा. मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष पूर्णिमा केरकेटा, प्रदेश कमेटी सदस्य राहास बिहारी प्रधान, प्रदेश संयोजक जान प्रसाद साहू, पूर्व बणई सांगठनिक जिला अध्यक्ष मनोज प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष चेतनदीप्त नायक, कोइड़ा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र पेलेई, पूर्व अध्यक्ष मेलेरी बारिक, कोइड़ा मंडल ट्रक एंड टिपर ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक ज्योति बारला, सचिव शांतनु बारिक, कोषाध्यक्ष राम प्रकाश जायसवाल, उपाध्यक्ष ब्रज टूटू राउत, सह सचिव राजेंद्र राणा व अन्य मौजूद थे. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कोइड़ा के तहसीलदार निर्मल बिस्वाल, थाना प्रभारी ज्योति रंजन पति और बीडीओ समेंद्र सारा मौजूद थे.

बामड़ा में मंत्री रवि नारायण नायक का हुआ नागरिक अभिनंदन

बामड़ा पीडब्ल्यूडी आइबी में रविवार सुबह 11:30 बजे अंचल के सामाजिक संगठनों और गणमान्यों ने राज्य सरकार की ओर से बामड़ा को अधिसूचित क्षेत्र परिषद (एनएसी) बनाने को लेकर घोषणा के बाद कुचिंडा विधायक तथा पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक का नागरिक अभिनंदन कर आभार जताया. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के बामड़ा शाखा अध्यक्ष अनुभव लाठ, सचिव विष्णु अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, प्रतीक बिंदल, धीरज खंडेलवाल, सुभाष अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने लड्डू खिला कर मंत्री का आभार जताया. सम्मेलन की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया और मंत्री को स्टेशन बस्ती मुक्तिधाम की जमीन पट्टा करने, मुक्तिधाम का विकास करने तथा बामड़ा रेल एक्शन कमेटी के सदस्यों के खिलाफ रेलवे केस को खारिज करने की पहल के लिए अनुरोध किया गया. रेल एक्शन कमेटी व बामड़ा मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी मंत्री का अभिनंदन किया. इस अवसर पर कांतिलाल बिशनजी, संतोष पांडे, मनीष चौधरी, गिरींद्र अग्रवाल, सुशील प्रसाद समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है