Bhubaneswar News: भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन, 10 रुपये में पानी और चाय, 20 रुपये में मिलेगा समोसा
Bhubaneswar News: बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एएआइ की ओर से उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ने किया.
Bhubaneswar News: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने सोमवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए सुलभ दरों पर खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के मकसद से उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत की. इस सुविधा का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
हवाई यात्रा विलासिता नहीं, बल्कि कई वर्गों के लिए आवश्यकता बन गयी है : मंत्री
मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण है कि हवाई यात्रियों को किफायती दरों पर भोजन एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जायें. उड़ान योजना का उद्देश्य हवाई यात्रा को आम जनता के लिए सुलभ बनाना है. हवाई अड्डों पर महंगे खान-पान की शिकायतें लगातार मिलती थीं, और यह पहल उन्हीं चिंताओं का समाधान है. उन्होंने बताया कि इस तरह की पहली सुविधा कोलकाता में शुरू की गयी थी, जिसके बाद इसे चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे में भी शुरू किया गया. भुवनेश्वर पांचवां केंद्र है और जल्द ही अन्य हवाई अड्डों पर भी यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. कैफे में पानी की एक बोतल 10 रुपये और चाय 10 रुपये, कॉफी 20 रुपये, समोसा 20 रुपये और स्वीट ऑफ द डे भी मात्र 20 रुपये में उपलब्ध करायी जा रही है. लॉन्च कार्यक्रम में मंत्री नायडू ने कहा कि आज हवाई यात्रा विलासिता नहीं, बल्कि कई वर्गों के लिए आवश्यकता बन गयी है. उड़ान यात्री कैफे के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर यात्री को किफायती सुविधाएं मिलें.भुवनेश्वर एयरपोर्ट को मिलेगा तीसरा टर्मिनल
बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीसरे टर्मिनल (टी-3) के निर्माण को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने सोमवार को भुवनेश्वर में आयोजित क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विस्तार कार्य फिलहाल योजना चरण में है. मंत्री नायडू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रस्तावित टर्मिनल न केवल हवाई अड्डे की यात्री संभालने की क्षमता को बढ़ायेगा, बल्कि ओडिशा की कला, संस्कृति, इतिहास और विरासत को भी प्रतिबिंबित करेगा. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर पहुंचने वाले यात्रियों को टर्मिनल के डिजाइन के माध्यम से ओडिशा की समृद्ध पहचान की झलक मिलेगी. इसके अतिरिक्त, सरकार पुराने टर्मिनल भवन की जगह एक नया भवन निर्माण करने पर भी विचार कर रही है, जिससे हवाई अड्डे की अधोसंरचना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके. ओडिशा में वर्तमान में कुल 20 हवाई पट्टियां हैं, जिनमें से कुछ को पूर्ण विकसित हवाई अड्डों में परिवर्तित करने पर राज्य सरकार के साथ समन्वय में विचार किया जा रहा है. पुराने समय से लंबित पुरी एयरपोर्ट परियोजना पर बात करते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार से इसे सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि भूमि और स्थल संबंधी सभी मुद्दों का समाधान हो चुका है और अब अगला कदम उठाना राज्य सरकार पर निर्भर करता है.अक्तूबर तक दो मार्गों पर जलविमान सेवाएं फिर से शुरू होंगी
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने सोमवार को यहां कहा कि नागर विमानन मंत्रालय अक्तूबर तक भारत में कम से कम दो मार्गों पर जलविमान (सीप्लेन) सेवा फिर से शुरू करेगा. पूर्वी क्षेत्र के नागर विमानन मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि एक समय में जलविमान का परिचालन होता था, लेकिन यह एक ही मार्ग तक सीमित था. सरकार ने जलविमान परिचालन के लिए दिशा-निर्देशों को सरल बना दिया है और हमें उम्मीद है कि अक्तूबर तक देश में अंडमान-निकोबार, केरल या आंध्र प्रदेश नेटवर्क पर दो जलविमान का परिचालन होगा. उन्होंने कहा कि इस सेवा को ओडिशा की चिल्का झील और पूरे पूर्वी तट तक भी विस्तारित किया जा सकता है. मंत्री ने कहा कि यह सेवा किसी भी जल निकाय पर शुरू की जा सकती है, जहां पांच फुट से अधिक गहराई और विमान उतारने के लिए 200 मीटर से अधिक जगह हो. नायडू ने कहा कि वाटरड्रोम की स्थापना, पायलट को प्रशिक्षण देने तथा समुद्री विमान संचालन से संबंधित नियमों और विनियमों को सरल बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
