Rourkela News: सेक्टर-7 में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, सामान बरामद

Rourkela News: सेक्टर-6 बी ब्लाॅक में घर के एस्बेस्टस की छत तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | October 18, 2025 11:45 PM

Rourkela News: सेक्टर-7 थाना अंतर्गत सेक्टर-6 बी ब्लाॅक में घर के एस्बेस्टस की छत तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने बबलू दास और प्रदीप धनवार को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की सामग्री भी बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में उदितनगर थाना अंतर्गत मालगोदाम गडिया बस्ती वार्ड नंबर दस का बबलू दास (21) और मालगोदाम सरदार बस्ती वार्ड नंबर दस के प्रदीप धनवार (25) शामिल है. शनिवार को कोर्ट चालान करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

क्या है पूरा मामला

सेक्टर-7 थाना अंचल के सेक्टर-6 बी ब्लाक के निवासी जगन्नाथ साहु (63) अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिनांक 20.09.2025 से 07.10.2025 तक अपनी पत्नी के इलाज के लिए शहर से बाहर थे. उन्होंने अपने घर की चाबी अपने पड़ोसी सौम्य रंजन पटनायक को घर की चाबी सौंपी थी. दिनांक 23.09.2025 को उन्हें अपने पड़ोसी से टेलीफोन पर सूचना मिली कि कुछ अज्ञात अपराधी उनके घर की एस्बेस्टस की छत तोड़कर चोरी कर रहे हैं. उनके पड़ोसी सौम्य रंजन पटनायक ने अपने सीसीटीवी की जांच की और पाया कि दिनांक 23.09.2025 को लगभग 11:00 बजे दो अज्ञात अपराधी उनकी चारदीवारी फांदकर उनके घर में घुसे थे तथा चोरी को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से जब्त सामग्री

पुलिस ने आरोपियों के पास से 05 से 06 ग्राम सोने के आभूषण, 100 ग्राम चांदी के आभूषण, पूजा के बर्तन, दो कांसा थाली, एक कांस्य बेला, 03 नग छोटा लोटा, 02 बड़े कांसा लोटा, एक कांसा कुंड और एक कांसा परात बरामद की है.

सेक्टर-7 : पटाखा फोड़ने के विवाद मेंं तलवारबाजी, तीन गिरफ्तार

पटाखा फोड़ने के विवाद में हुई मारपीट व तलवारबाजी के मामले में सेक्टर-7 पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला घायल हो गयी थी. जिसका इलाज सेक्टर-19 स्थित अपाेलो अस्पताल में चल रहा है. गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को कोर्ट चालान कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सेक्टर-6 के एच ब्लाॅक के एकता क्लब बस्ती के पास शुक्रवार की शाम पटाखा फोड़ने को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना में इसकी शिकायत होने के बाद पुलिस ने इस मामले में पनकी व तलवार से हमला करनेवाले बस्ती के आरोपियों सुनील नायक उर्फ पांडु (40), समीर नायक(22) और शेखर नायक(20) को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट चालान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है