Rourkela News: सेल शाबाश योजना में सिलिकॉन स्टील मिल के तीन कर्मचारी सम्मानित
Rourkela News: आरएसपी की सिलिकॉन स्टील मिल के तीन कर्मचारियों को सेल शाबाश योजना में सम्मानित किया गया है.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की सिलिकॉन स्टील मिल (एसएसएम) में सोमवार को एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभाग के तीन कर्मचारियों को उनके अनुकरणीय योगदान के सम्मान में सेल शाबाश योजना के अंतर्गत सम्मानित किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम एवं औक्सिलिअरी) सुब्रत कुमार ने समारोह की अध्यक्षता की और सहायक महाप्रबंधक (संचालन) पीसी स्वांई, कनिष्ठ अभियांत्रिकी सहयोगी पायल सरकार और कनिष्ठ अभियंता पीके परिडा को पुरस्कार प्रदान किये.
नवाचार और निरंतर सुधार की संस्कृति को सींचने का आग्रह किया
इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष (एसएसएम) सीआर मिश्रा, महाप्रबंधक (एसएसएम-यांत्रिक) डी बनर्जी, महाप्रबंधक (एसएसएम-विद्युत) एमपी राजाराव, महाप्रबंधक (एसएसएम-संचालन) बी दास और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. श्री सुब्रत कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक छोटा अभिनव योगदान उच्च उत्पादकता प्राप्त करने, सुरक्षा में सुधार लाने और समग्र परिचालन उत्कृष्टता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कर्मचारियों से संयंत्र के प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करने के लिए नवाचार और निरंतर सुधार की संस्कृति को सींचने का आग्रह किया.
इन कार्यों के लिए तीनों कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
श्री स्वांई को रिवर्सिंग मिल में एयर वाइपर का उपयोग करके स्ट्रिप क्लीनिंग में सुधार लाने के उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया. सुश्री सरकार को समय पर डेटा संग्रह और नियमित फॉलो-अप के माध्यम से तकनीकी-आर्थिक मापदंडों को अनुकूलित करने में उनके योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया, जबकि श्री परिडा को स्ट्रिप क्लीनिंग में सुधार करके टीए लाइन में डायवर्जन को कम करने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. आरंभ में श्री मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के समर्पण और अभिनव भावना की सराहना की तथा अन्य लोगों को उनके उदाहरण का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
