Bhubaneswar News: पुरी के जगन्नाथ मंदिर को ध्वस्त करने की धमकी, एक हिरासत में

Bhubaneswar News: बाली साही स्थित मां बूढ़ी ठकुराणी मंदिर की दीवार पर ओड़िया भाषा में श्रीमंदिर को ध्वस्त करने की धमकी के बाद जांच शुरू हुई है.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 14, 2025 12:21 AM

Bhubaneswar News: ओडिशा के पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के समीप एक छोटे मंदिर की दीवार पर बुधवार को चेतावनियां लिखी मिली हैं, जिनमें धमकी दी गयी है कि ‘आतंकवादी जगन्नाथ मंदिर को ध्वस्त कर देंगे.’ इस घटना से श्रद्धालुओं में नाराजगी फैल गयी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओड़िया भाषा में लिखी यह धमकी बाली साही स्थित मां बूढ़ी ठकुराणी मंदिर की दीवार पर लिखी मिली है.

मानसिक रूप से अस्वस्थ है हिरासत में लिया गया व्यक्ति

मामले में पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिये गये व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष बतायी गयी है और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उसने दीवारों पर उक्त धमकी लिखने की गलती स्वीकार की है. पुलिस ने बूढ़ी मां ठाकुराणी मंदिर के पास घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट कराया. दीवार पर लिखी एक चेतावनी में कहा गया है कि आतंकवादी श्रीमंदिर को ध्वस्त कर देंगे. मुझे फोन करो, नहीं तो विनाश होगा. पुरी के एक निवासी के अनुसार, मंदिर की दीवार पर कई फोन नंबर भी लिखे गये हैं. ‘पीएम मोदी’, ‘दिल्ली’ जैसे शब्द भी लिखे हुए हैं. पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पिनाक मिश्रा ने मौके का दौरा करने के बाद कहा कि हमने मामले पर संज्ञान लिया है और इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हमें कुछ जानकारी मिली है और इसके पीछे शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बनाई जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच : एसपी

एसपी ने बताया कि पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और शुरुआती जांच से लगता है कि धमकियां मंगलवार रात को लिखी गयीं. पुलिस इस तरह की हरकत के पीछे का मकसद भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. मिश्रा ने कहा कि कई जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं और सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं. जांच युद्ध स्तर पर जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है