Rourkela News: डेली मार्केट से लेकर पावर हाउस तक लगा जाम, एक घंटे फंसे रहे वाहन

Rourkela News: स्मार्ट सिटी के मुख्य मार्ग में बेतरतीब वाहनों की पार्किंग और बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण बुधवार को जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 3, 2025 11:52 PM

Rourkela News: स्मार्ट सिटी के मुख्य मार्ग में बेतरतीब वाहनों की पार्किंग और बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण बुधवार को डेली मार्केट से लेकर पावर हाउस रोड तक जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे. ऑटो से लेकर पिकअप और छोटे ट्रकों के प्रवेश कर जाने से यह स्थिति देखी गयी. वाहनों के जाम में फंस जाने से आने -जाने में लोगों को काफी परेशानी हुई.

पार्किंग की समस्या के कारण लगता है जाम

अब तक सभी प्रयासों के बावजूद शहर के बीचोंबीच पार्किंग की समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग कर दिये जाने कारण सड़क का करीब 20 फीसदी हिस्सा इसी में चला जाता है. फुटपाथ की जगह लोग सड़क पर चलते हैं और फुटपाथ पर दुकानदारों का सामान रहता है. इस कारण सड़क बेहद संकुचित हो जाती है. नतीजतन आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है. इस समस्या के समाधान के लिए दशकों से चल रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. बुधवार को दिन के समय जो स्थिति रही, वह अकसर मुख्य मार्ग पर देखी जाती है.

बालूघाट का प्रस्तावित होलसेल मार्केट ठंडे बस्ते में

मुख्य मार्ग में जाम की समस्या का बड़ा कारण डेली मार्केट, प्लांट साइट और पुराना स्टेशन रोड में मौजूद थोक मंडियां हैं. फल, सब्जी, अनाज, अंडा, तेल आदि का थोक बाजार होने के कारण यहां पर रोजाना भारी वाहनों से सामान उतरते हैं. वहीं, खरीददारी यहीं पर होती है तो लोगों की भीड़ भी जुटती है. इन मंडियों को एक जगह और शहर से दूर करने के लिए करीब एक दशक पहले बालूघाट थोक बाजार की परिकल्पना की गयी थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसका शिलान्यास भी कर दिया था. लेकिन 11 साल बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. इन 11 वर्षों में वाहनों की संख्या, आबादी में इजाफा हुआ है, लेकिन सड़क उतनी ही है जितनी एक दशक पहले थी.

अब तक की पहल का कोई असर

नहीं

बीच-बीच में महानगर निगम की टीम फुटपाथ को दुकानदारों से खाली कराती है, लेकिन इसका कोई ज्यादा असर नहीं दिखता है. फुटपाथ पर दुकान सजे रहते हैं और लोग आने-जाने के लिए सड़क का इस्तेमाल करते हैं. जिससे वाहनों के आने-जाने में काफी परेशानी होती है. ज्यादातर निर्माण में पार्किंग की कोई व्यवस्था भी नहीं है. लोग सड़क पर भी दोपहिया, तिपहिया, कार यहां तक कि कई बार बड़े वाहनों को पार्क कर देते हैं. जिससे सड़क पर आना-जाना मुश्किल हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है