Rourkela News: पंद्रह दिन बाद निकली धूप ने शहरवासियों को किया बेहाल

Rourkela News: पिछले 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश बंद होने से शनिवार को स्मार्ट सिटी के लोगों को गर्मी का अहसास हुआ.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 12, 2025 11:31 PM

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में लगभग 15 दिनों के बाद शनिवार को धूप पूरी तरह खिलकर निकली. हालांकि इसकी चुभन ने शहरवासियों को पूरे दिन परेशान रखा. लगातार हो रही बारिश के कारण हमेशा बादल छाये रह रहे थे और धूप बिल्कुल नहीं निकल रही थी. अचानक निकली धूप की चुभन से लोग परेशान दिखे.

धूप से बचने के लिए छाता का किया इस्तेमाल

खासकर बच्चों को स्कूल-कॉलेज जाते समय छाता का इस्तेमाल करते देखा गया. वहीं धूप से महसूस हो रही गर्मी को भगाने के लिए नारियल पानी, शीतलपेय आदि पीते भी लोग देखे गये. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है और किसी भी समय बारिश हो सकती है. लेकिन शनिवार को निकली धूप के बाद कई सड़कों पर जलजमाव में थोड़ी कमी देखी जा रही है. सड़कों से पानी साफ हुआ और आवाजाही पहले से बेहतर हुई है.

नदी में अब भी उफान, डैम में भी बनी हुई है पानी की आवक

शनिवार को भले ही धूप निकली और बारिश नहीं हुई. लेकिन पिछले पंद्रह दिनों में हुई बारिश का असर जिले के डैम और नदियों में अभी भी देखा जा रहा है. राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से जारी की गयी सूचना के अनुसार 12 जुलाई को सुबह 9:00 बजे तक मंदिरा डैम का जलस्तर 677.60 फीट बना हुआ था. ब्राह्मणी नदी का जलस्तर भी अभी बढ़ा हुआ है. पानी अभी भी नदी में आ रहा है, जिससे तेज बहाव बना हुआ है. नदी में फिलहाल लोग जाने से बच रहे हैं.

तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड

स्मार्ट सिटी में शनिवार को निकली धूप का असर तापमान पर भी पड़ा. तापमान में एकमुश्त चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गयी है. शुक्रवार को जहां तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं शनिवार को यह 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा फर्क नहीं आया और शुक्रवार के मुकाबले महज 0.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. धूप निकलने के बाद तापमान में यह बदलाव हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगर मौसम इसी तरह से बना रहा, तो तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी संभावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है