Jharsuguda News: विधायक टंकधर ने तालाब के जीर्णोद्धार कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की ली जानकारी

Jharsuguda News: विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कोलाबीरा ब्लॉक में चल रहे विभिन्न तालाबों के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 29, 2025 12:09 AM

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने मंगलवार को कोलाबीरा ब्लॉक में चल रहे विभिन्न तालाबों के जीर्णोद्धार कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया. ग्रामीण जल संसाधनों और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. विधायक ने परमानपुर पंचायत में पाटनपाली भंडारी बांध से अपनी समीक्षा शुरू की.

अधिकारियों को काम तेज करने का दिया निर्देश

इसके बाद रघुनाथपाली पंचायत अंतर्गत सुनाझरिया गांव में खजुरी बांध, बुटुपली गांव में देमूल बांध, कोलाबीरा पंचायत में जमींदार बांध, पंचायत पाच बांध और समासिंगा पंचायत अंतर्गत बेलमुंडा गांव में रोहिदास पाड़ा बांध सहित कई प्रमुख जीर्णोद्धार स्थलों का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान विधायक त्रिपाठी ने चल रहे कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का आकलन करने के लिए अधिकारियों और स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की. उन्होंने क्षेत्र में कृषि और घरेलू उपयोग के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के महत्व पर जोर दिया. निरीक्षण दौरे में कोलाबीरा ब्लॉक अधिकारी अशोक कुमार माझी, कोलाबीरा मंडल भाजपा अध्यक्ष राजेश दास, पार्टी सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र रॉय, संजय पुजारी और संबंधित परियोजनाओं से जुड़े सभी कनिष्ठ अभियंता (जेइ) सहित प्रमुख स्थानीय नेता और उपस्थित थे. विधायक त्रिपाठी ने इंजीनियरों, ठेकेदारों और स्थानीय प्रशासन के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की और आश्वासन दिया कि कार्यों को पूरा करने में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और निवासियों से अपने क्षेत्रों में विकास पहलों की गुणवत्ता की निगरानी में सक्रिय रूप से भाग लेने का भी आह्वान किया. बताया कि तालाब जीर्णोद्धार अभियान राज्य सरकार द्वारा पारंपरिक जल निकायों को पुनर्जीवित करने और ग्रामीण ओडिशा में जल सुरक्षा सुनिश्चित करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है.

मारवाड़ी पाड़ा में महाप्रभु बांध के पुनरुद्धार को हुआ भूमि पूजन

शहर के मारवाड़ी पाड़ा स्थित महाप्रभु बांध के पुनरुद्धार के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया. पंडित जितेन्द्र कुमार पांडे ने मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजन संपन्न कराया. मुकेश शर्मा व अमित सिंह यजमान थे. मौके पर स्थानीय पार्षद वंदना मुंदड़ा, उप नगरपाल वेणुगोपाल पाणिग्राही, भाजपा नेता विमलेंदु भोल, जयप्रकाश सिंह, हरि शंकर शुक्ला, गोपाल केडिया,चमन शर्मा, बंटी, जगदीश सारडा, विनय मोदी, आनंद शर्मा, नरेश अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला महासचिव सुमित शुक्ला, हेमंत त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के निवासी उपस्थित थे. विदित हो कि शहर के बीच में मारवाड़ी पाड़ा स्थित वर्षों पुराने महाप्रभु बांध का पिछले 30 वर्षों से विभिन्न कारणों से रखरखाव नहीं होने से यह पूरी तरह से सूख गया है. इसे पुन: शुरू करने के लिए बीच-बीच में प्रयास किया गया, लेकिन विभिन्न कारणों व कोर्ट-कचहरी में मामला के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा था. अब एक बार फिर वार्ड के निवासियों ने इसके पुनरुद्धार के लिए कदम उठाया है. इसमें विधायक, नगरपालिका व स्थानीय पार्षद वंदना मुंदड़ा ने सहयोग का वादा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है