Rourkela News: मिटकुंदरी में देव नदी का जलस्तर बढ़ा, खेतों में घुसा पानी, धान की फसल को नुकसान

Rourkela News: लगातार बारिश के कारण मिटकुंदरी में देव नदी का जल स्तर बढ़ गया है. खेत जलमग्न होने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 24, 2025 11:46 PM

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले में शनिवार की सुबह से लेकर दाेपहर तक व रात से लेकर सुबह तक तथा रविवार को सुबह से लेकर दाेपहर तक हुई बारिश से मिटकुंदरी के पास देव नदी का जल स्तर बढ़ गया है. जिससे नदी के पास स्थित खेतों में पानी घुस गया. इस कारण धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा इस लगातार बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग ने बारिश जारी रहने की जतायी संभावना

रविवार दोपहर तक बारिश जारी रहने से लोगों को रेनकोट और छाता लेकर आना-जाना करना पड़ा. झिरपानी के कोयल सेतु पर साइकिल चालक रेनकोट पहनकर जाते चलाते नजर आये. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी लोगों को बारिश की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई किसानों ने बताया कि धान की फसल को काफी नुकसान होने की आशंका है और उन्हें आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बारिश जारी रहने की संभावना है.

बंडामुंडा में सड़कें लबालब, लोगों को हुई परेशानी

बंडामुंडा क्षेत्र में शुक्रवार रात से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश का असर रेलवे कॉलोनी में साफ दिखाई दे रहा है. रेलवे इंस्टीट्यूट के पास से होकर ए सेक्टर कॉलोनी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से जलमग्न रही. इस दौरान सड़क पर पानी जमा होने से लोगों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया. राहगीरों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कॉलोनी के लोग दूसरे रास्तों से होकर आवागमन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार बारिश के मौसम में इस सड़क की यही स्थिति हो जाती है. बरसात कम होने से धीरे-धीरे पानी निकल जाता है. इस बार भी रविवार की दोपहर तक पानी कम हो जाने से लोगों को राहत मिली.

बोगदा टनल जलमग्न, आर केबिन ब्रिज पर भी संकट गहराया

बंडामुंडा में शुक्रवार रात से जारी लगातार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बंडामुंडा का बोगदा ब्रिज (टनल) जलमग्न हो चुका है. टनल में कमर तक पानी भर जाने से स्टेशन की ओर आने-जाने वाले राहगीरों और रेलकर्मियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि रविवार को समाचार लिखे जाने तक पानी धीरे-धीरे घट रहा था. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात से रविवार की दोपहर तक लगातार बारिश से सेक्टर-सी से रेलवे स्टेशन, एआरएम कार्यालय, क्रू हार्ड लॉबी और आरपीएफ बैरक जाने के लिए बनी बोगदा टनल पूरी तरह बंद हो गयी. नतीजतन लोगों को स्टेशन पहुंचने के लिए डीजल कॉलोनी मार्ग से ढाई से तीन किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ा. बारिश का दौर जारी रहा, तो आर केबिन ब्रिज (पुलिया) में भी पानी से भरने की आशंका है. इससे आरएस कॉलोनी और कैरेज एंड वैगन विभाग की ओर जाने वाले कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं पानी कम होने से दोपहर तक बोगदा ब्रिज का पानी घट गया, जिससे आवाजाही सामान्य हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है