Sambalpur News: बामड़ा सीएचसी में डॉक्टरों को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

Sambalpur News: बामड़ा सीएचसी में डॉक्टरों से दुर्व्यवहार करने व धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 30, 2025 12:21 AM

Sambalpur News: बामड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पिछले कुछ महीनों से चिकित्सकों के साथ गाली गलौज की जा रही थी और उन्हें धमकी दी जा रही थी. जिससे भयभीत होकर यहां तैनात दो डॉक्टर छुट्टी पर चले गये थे. जिससे अस्पताल फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर संबलपुर डीएम सिद्धेश्वर बोलीराम बोंडार के निर्देश पर गोबिंदपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट चालान किया है.

डीएम के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई, सीएचसी में सुरक्ष बढ़ाने को कहा

जानकारी के मुताबिक, बामड़ा सीएचसी में 20 डॉक्टर की पोस्ट होने के बाद भी केवल तीन चिकित्सक ही कार्यरत हैं. इनमें से एक डॉ नारायण राय प्रखंड के मेडिकल सुपरिटेंडेंट होने की वजह से सरकारी बैठकों में व्यस्तता के कारण अस्पताल में सेवा नहीं दे पाते हैं. डॉ प्रभुपाद मिश्र और डॉ वेदकल्याण साहू के भरोसे अस्पताल में मरीजों का इलाज हो रहा था. 21 जून की दोपहर 3:30 बजे के करीब विजय साहू उर्फ बबलू (37) ने अस्पताल पहुंच दोनों चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी थी. इसकी सूचना पर गोबिंदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर शक्तिधर राउत अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में पुलिस के चले जाने के बाद रात में बबलू दोबारा अस्पताल पहुंचा और थाना में शिकायत नहीं करन के लिए धमकी दी थी. इसके बाद दोनों चिकित्सक छुट्टी पर चले गये थे.

जिलाधीश के आश्वासन के बाद भी छुट्टी से नहीं लौटे हैं दोनों डॉक्टर

इसका पता चलने पर संबलपुर डीएम ने तीनों चिकित्सकों को बुलाकर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया था. इसके बाद भी चिकित्सकों ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की थी. इधर, संबलपुर डीएम के निर्देश पर गोबिंदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर शक्तिधर राउत की लिखित शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी विजय साहू उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट चालान किया गया है. डीएम ने साथ ही कुचिंडा एसडीएम डॉ गौरवमय प्रधान और एसडीपीओ प्रदीप कुमार दास को अस्पताल के डॉक्टरों की सुरक्षा चाक-चौबंद करने का निर्देश भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है