profilePicture

Rourkela News: टेंपो चालक पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती

Rourkela News: बिसरा की गढ़ाटोला बस्ती में धारदार हथियार से हमले में एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 20, 2025 12:08 AM
Rourkela News: टेंपो चालक पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती

Rourkela News: राउरकेला पुलिस जिला के बिसरा थाना क्षेत्र की गढ़ाटोला बस्ती में एक रहने वाला एक ऑटो चालक एमडी सफीर धारदार हथियार से हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में आराेपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ऑटो में बैठे आरोपी से हुई थी कहा-सुनी

जानकारी के अनुसार, रविवार रात पिकअप चालक मो सैफ बिसरा के गढ़ाटोला बस्ती में एक घर के सामने खड़े ऑटो में बैठा था. ऑटो चालक मो सफीर ने मो सैफ को ऑटो से उतर जाने के लिए कहा. इसको लेकरर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि मो सैफ ने धारधार हथियार से ऑटो चालक मो सफीर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल ऑटो चालक को राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार सुबह ऑटो चालक घायल मो सफीर के परिजनों ने इसकी शिकायत बिसरा थाना में की. बिसरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों में पिकअप चालक मो सैफ को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी को मंगलवार को कोर्ट चालान किया जायेगा.

संबलपुर : हाथी के हमले में गयी बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

संबलपुर जिले के मजुरियापाड़ा के पास एक जंगल में रविवार रात हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. मृतक की पहचान चिलिकामा गांव निवासी श्यामसुंदर प्रधान (65) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, प्रधान जंगल के रास्ते नुआमुंडा गांव गये थे. देर शाम घर लौटते समय मजुरियापाड़ा के पास कथित तौर पर उनका सामना हाथियों के झुंड से हो गया. हाथियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे प्रधान की मौके पर ही मौत हो गयी. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. स्थानीय लोगों की मदद से तलाश करने पर उनका शव मजुरियापाड़ा के पास देखा गया. सूचना मिलने पर वन अधिकारी और जुजुमुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version