ओडिशा में भीषण गर्मी का प्रकोप, भुवनेश्वर में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अपराह्न 2.30 बजे भुवनेश्वर का तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. उन्होंने कहा कि इस सीजन में ऐसा पहली बार है जब भुवनेश्वर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 11:38 PM

भुवनेश्वर.

ओडिशा में जारी भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को राजधानी भुवनेश्वर में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस गर्मी के मौसम के दौरान सबसे अधिक है. मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अपराह्न 2.30 बजे भुवनेश्वर का तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. उन्होंने कहा कि इस सीजन में ऐसा पहली बार है जब भुवनेश्वर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. दास ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने लोगों से पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच अपने घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है क्योंकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी और तीव्र आर्द्रता की स्थिति बनी हुई है. आइएमडी ने कहा कि भुवनेश्वर के बाद झारसुगुड़ा में तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस, राउरकेला में 42.5, चांदबली में 42.4 और संबलपुर में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

24 घंटे में 2 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने मध्याह्न मौसम बुलेटिन में कहा कि प्रचलित उत्तर-पश्चिमी/पश्चिमी शुष्क हवा और उच्च सौर ताप के कारण अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के कई स्थानों पर दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि होने की संभावना है. इसके बाद, अगले चार से पांच दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान (दिन का तापमान) सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है.

44 डिग्री सेल्सियस की ओर तेजी से बढ़ रहा राउरकेला का तापमान

राउरकेला में गर्मी अब असहनीय रूप दिखाने लगी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो शुक्रवार के मुकाबले 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम के मिजाज को देखते हुए आशंका है कि अगले एक दो दिन के अंदर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर जायेगा. ऐसे में मई और जून में स्थिति क्या रहेगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. तापमान बढ़ने के असर से शनिवार को शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल देखा गया. जरूरी नहीं होने पर लोग दिन के समय घर से बाहर नहीं निकले और चहल-पहल केवल शाम को ही देखने को मिली.

मौसम विभाग ने पहले ही जारी की है चेतावनी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को ही चेतावनी जारी की है कि अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज काफी तल्ख रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद चौबीस घंटे के अंगर शहर का तापमान 42.5 डिग्री से बढ़कर 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. चेतावनी के अनुसार अभी तीन दिन का और समय है जिसमें तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की आशंका जतायी जा रही है. ऐसे मं 44 या 45 डिग्री सेल्सियस तक भी तापमान जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version