Rourkela News: आरएसपी की न्यू प्लेट मिल में लगे अत्याधुनिक कैमरे, इंटेलिजेंट सर्विलांस सिस्टम से सुरक्षा हुई सशक्त
Rourkela News: आरएसपी के न्यू प्लेट मिल विभाग ने केबल गैलरी में उन्नत निगरानी कैमरे लगाकर सुरक्षा और संरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के न्यू प्लेट मिल (एनपीएम) विभाग ने केबल गैलरी में उन्नत निगरानी कैमरे लगाकर सुरक्षा और संरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. ये अत्याधुनिक कैमरे घुसपैठ, आगजनी और जलभराव का पता लगाने के लिए कई सेंसर से लैस हैं. यह प्रणाली इलेक्ट्रिकल शिफ्ट ऑफिस में स्थित स्क्रीन पर वास्तविक समय के संकेत और दृश्य अलार्म प्रदान करती है, जिससे जोखिमों को कम करने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सकती है.
सितंबर, 2024 में शुरू हुई थी परियोजना
इस परियोजना को सितंबर, 2024 में मरुधरा इन्फोटेक सर्विसेज, चेन्नई द्वारा सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया था. इन निगरानी प्रणालियों के कार्यान्वयन से संयंत्र के सुरक्षा उपायों को बढ़ावा मिलेगा और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का सुचारू संचालन सुनिश्चित होगा. यह पहल एनपीएम के प्रमुख कार्मिकों के प्रयासों से प्रेरित थी, जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम) आरके बिसारे के सक्षम नेतृत्व में उप महाप्रबंधक अमित रावत, सहायक महाप्रबंधक अर्जुन पटनायक, वरिष्ठ प्रबंधक आर नवीन, वरिष्ठ प्रबंधक बी अरुण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक महेश मिश्रा, प्रबंधक साकेत सौरभ, उप प्रबंधक डीके नायक, उप प्रबंधक बी रथ, एसीटी राजेंद्र एक्का और एसीटी सुब्रांशु आचार्य शामिल थे. परियोजना के सफल समापन में उनके समर्पण और विशेषज्ञता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस प्रणाली का प्रतिष्ठापन, आरएसपी के अपने परिचालन में बढ़ी हुई सुरक्षा, संरक्षा और दक्षता के लिए अत्याधुनिक समाधानों को अपनाने के निरंतर प्रयासों को उजागर करती है.
आरएसपी के इडी प्रोजेक्ट सुदीप पाल चौधरी को मिला सम्मान
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी को इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरों के 399वें राष्ट्रीय सम्मेलन में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा सुप्रसिद्ध इंजीनियर के रूप में सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम, जिसमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी भी शामिल थी, राउरकेला के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) में आयोजित किया गया था. पाल चौधरी को यह पुरस्कार इंजीनियरिंग और परियोजना प्रबंधन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया. तीन दशकों से अधिक के प्रतिष्ठित करियर के साथ श्री पाल चौधरी ने इस्पात क्षेत्र में प्रमुख औद्योगिक परियोजनाओं और तकनीकी प्रगति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उनके नेतृत्व और विशेषज्ञता ने आरएसपी में कई रणनीतिक पहलों के सफल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
