Rourkela News: अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग में सुंदरगढ़ की टीम बनी विजेता, संबलपुर उपविजेता

Rourkela News: राज्य स्तरीय स्कूल हॉकी और तीरंदाजी प्रतियोगिता में सुंदरगढ़ की टीम विजेता और संबलपुर की टीम उपविजेता बनी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 22, 2025 11:43 PM

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिला स्कूल खेल संघ की ओर से आयोजित 14 वर्ष से कम उम्र के बालक – बालिका दोनों और 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक -बालिकाओं के लिए आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल हॉकी और तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025-26 सोमवार को संपन्न हो गयी.

अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

ओडिशा तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष बटकिशोर मिश्रा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, सुंदरगढ़ सदानंद प्रधान ने मुख्य अतिथि के रूप में इसमें भाग लिया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. साथ ही विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की. स्थानीय एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक सुप्रिया खुंटिया और पीएनबी शाखा प्रबंधक नवीन कुमार रजक और अलेक्जेंडर एक्का सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए. शुरुआत में म्युनिसिपल हाई स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार पटेल ने स्वागत भाषण दिया और ज्योति प्रसाद परिडा, एडीपीई ने रिपोर्ट पढ़ी. समापन उत्सव में 17 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिका वर्ग की सुंदरगढ़ टीम चैंपियन बनी, जबकि संबलपुर की टीम उप-विजेता रही.

राउरकेला इस्पात संयंत्र बना जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का चैंपियन

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की टीम ओडिशा हॉकी संघ की ओर से आयोजित चौथे राज्य पुरुष जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में चैंपियन बनी है. बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम, राउरकेला में खेले गये रोमांचक फाइनल मैच में आरएसपी की टीम ने सुंदरगढ़ को 2- 1 से हराया. पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि डीआइजी (पश्चिमी रेंज) बृजेश राय थे. इस अवसर पर ओडिशा सरकार के उप निदेशक (क्रीड़ा) सुदीप्त कुमार नायक, ओडिशा हॉकी संघ के सचिव सनातन साहू और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे. आरएसपी टीम के प्रीतम एक्का को फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. लोलसन मिंज को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का खिताब मिला. जबकि आरएसपी के कोच राजूकांत सैनी को सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है